
बलौदा बाजार
5211 हितग्राहियों के खाते मे बेरोजगारी भत्ता की पाँचवी किश्त की रूप में 1 करोड़ 30 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित….
बलौदाबाजार -भाटापारा से मो शमीम खान

बलौदाबाजार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राशि अन्तरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को पांचवी किश्त की राशि जारी की। इसके तहत जिले के 5211 लाभार्थियों के बैंक खाते में करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये ऑनलाईन हस्तांतरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नवनियुक्त प्रशिक्षण अधिकारियांे को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार डाॅ.आलोक शुक्ला, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण अवनिश शरण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही से बातचीत की।

कलेक्टर चंदन कुमार ने एनआईसी कक्ष में उपस्थित लाभार्थियों को मोबाइल का विभिन्न्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी लेने तथा ऑनलाइन कोर्स करने में ज्यादा उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों,बैंक एवं रेलवे की परीक्षाओं की भी तैयारी करें। उपस्थित लाभार्थियों ने बताया कि बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण मिलने से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।
Shikhar express news Youtube