छत्तीसगढ़ी फिल्म “तीजा के लुगरा 2” का टीजर, रिलीज 22 नवंबर से धूम मचाएगी सिनेमाघरों में
रायपुर–छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वी आर फिल्म नागपुर के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तीजा के लुगरा 2” का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सुपरस्टार करन खान और प्रकाश अवस्थी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
परिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म
निर्देशक विजय गुमगांवकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर पारिवारिक मनोरंजन का तड़का लगाया गया है। फिल्म में करन खान और प्रकाश अवस्थी के अलावा रश्मि देवांगन, कल्याणी तापसे, रिंकू रज़ा, पुष्पेंद्र सिंह, उर्वशी साहू, पवन गुप्ता, संतोष निषाद, संजू साहू, पायल साहू, लता राही, खुशी गुमगांवकर, करीम खान और शांतनु जैसे कई मशहूर कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
दमदार संगीत
फिल्म के गीत डॉ. पीसी लाल यादव और मौनी लाला ने लिखे हैं, जबकि संगीत सुनील सोनी ने दिया है। गानों को विलास राउत और दिलीप बैस ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म के सभी गीत कर्णप्रिय हैं और दर्शकों के दिलों को छू लेने वाले हैं।
22 नवंबर को रिलीज़
फिल्म “तीजा के लुगरा 2” 22 नवंबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का वितरण शिवम् इंटरप्राइजेज और लकी रंगशाही कर रहे हैं।
निर्माताओं का कहना
फिल्म के निर्माता राजन सूर्यवंशी और कुंदन मार्कर का कहना है कि फिल्म में हर वर्ग के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।
दर्शकों में उत्सुकता
फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर और टीज़र को खूब शेयर किया जा रहा है।
“तीजा के लुगरा 2” छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म का कहानी, संगीत और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
करण खान की जुबानी
करण खान हीरो का कहना यह है कि हर प्रकार की त्योहार के संबंध में फिल्म बनती है मगर यह जो फिल्म तीजा का लुगरा पार्ट 2 है यह फिल्म छत्तीसगढ़ के तीजा पर्व के नाम से बनाया गया है क्योंकि तीजा का पर्व जो मनाया जाता है उसमें भाई अपने बहन को तीजा मानने के लिए बहन के ससुराल से मायके लेकर आता है और उसे साड़ी भेंट करता है और उसे तीजा का लुगरा कहा जाता है।
प्रकाश अवस्थी का कहना यह है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति एवं तीजा की महान पर्व को उल्लेख करते हुए फिल्म को बनाया गया है जो की अति महत्वपूर्ण फिल्म है।
फिल्म की हीरोइन रश्मि देवांगन कहते हैं कि यह जो फिल्म है बहु प्रतीक्षित फिल्म था जो की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ते बढ़ते आज 22 नवंबर को यह फिल्म छत्तीसगढ़ के समर्थ सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगा जिसे दर्शक अवश्य रूप से देखें।
हमारे स्टार संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जिस तरह से अन्य पर्व की बारे में फिल्म बनाई जाती है इस तरह से फिल्म तीजा का लुगरा पार्ट 2 को बनाया गया है जो की अति महत्वपूर्ण फिल्म है हमारे छत्तीसगढ़ की विशेष पारंपरिक त्योहार के संबंध में जो की अति महत्वपूर्ण फिल्म है यह हमारे भाई-बहन का जो प्यार होता है तीजा के समय का उसे दर्शाया गया है इस फिल्म के सभी गाने रोमांटिक हास्य एवं जीवन को संवारने से संबंधित गाने हैं स्टोरी भी मजेदार है कलाकार भी अच्छे कलाकार हैं जाने-माने फिल्म अभिनेता एवं राज्य अलंकरण समारोह से सम्मानित प्रकाश अवस्थी करण खान जो की बेनाम बादशाह के हीरो हैं रश्मि देवांगन है इनकी एक फ़िल्म थी लगन जो कि अभी रिलीज होना बाकी है दमदार श्रेणी वाले कलाकार है जब दमदार कलाकार है तो दमदार इस फिल्म के निर्माता निर्देशक संगीतकार गीतकार एवं पूरी फिल्म यूनिट है।
मीडिया परिवार से फिल्म तीजा की लुगरा पार्ट 2 की सफलता के लिए इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।