22 नवंबर से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में दो प्रमुख फिल्में लगने जा रही है। 1,तिजा के लुगरा पार्ट 2 और 2,बेटा
राकेश कुमार साहू
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में दो प्रमुख फिल्में भूचाल लाने वाली है जो कि दर्शकों के मध्य शानदार प्रदर्शन को तैयार होकर 22 तारीख से एक साथ प्रदर्शित होगी दो प्रमुख फिल्में हैं छत्तीसगढ़ी भाषा की जो की महत्वपूर्ण फिल्म माना जाता है।
ऐसे दो प्रमुख फिल्में हैं जिसमें की दिग्गज कलाकार अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं सर्वप्रथम फिल्म आता है वह निम्न है।
तीजा के लुगरा पार्ट 2।
यह फिल्म जबरदस्त फिल्म साबित होने जा रहा है इसलिए साबित होगा कि इस फिल्म के दो कलाकार महान कलाकार है प्रकाश अवस्थी इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के अलंकरण समारोह में किशोर साहू से सम्मानित किया गया था की स्मृति में राज्य अलंकरण समारोह से सम्मानित किए जाने वाले जाने-माने अभिनेता हैं प्रकाश अवस्थी जो की तीजा के लुगरा पार्ट 2 में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ जाने-माने अभिनेता करन खान यह वह अभिनेता है जो की बेनाम बादशाह में अवार्ड दिलाया था और काफी सारी एल्बम में काम किए हैं करन खान ऐतिहासिक फिल्म है तीजा के लुगरा पार्ट 2 यह फिल्म भाई बहन के रिश्तों को दर्शाता है किस तरह से भाई अपने बहन को तीजा मानने के लिए बहन को ससुराल से मायके लाता है और तीजा पर्व की लुगरा भेंट करता है जिस चीज को दर्शाया गया है इस फिल्म की हीरोइन रश्मि देवांगन है जाने-माने अभिनेत्री हैं जो कि हमारे दूरदर्शन केंद्र में एंकरिंग कर चुकी है और आज मॉडलिंग के चलते छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में परचम लहराने के लिए दावा ठोक चुकी है।
ऐसे दो महान अभिनेत्री हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जिन्हें हम पारिवारिक फिल्म निम्न फिल्म में हम देखेंगे।
बेटा।
इस फिल्म के निर्माता एवं कलाकार चंद्रशेखर चकोर है फिल्म बेटा हमारे हिंदी फिल्म बेटा का प्रतिरूप माना जाएगा इसलिए माना जाएगा की कैसे मां और बेटे की ममता को दर्शाता है और इस फिल्म के लीड हीरोइन चुलबुली एक्टिंग में माही र एवं एल्बम में अपनी अलग पहचान बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में चार चांद लगाने वाली शालिनी विश्वकर्मा इन्हें हम देखेंगे फिल्म बेटा में क्योंकि हम इन्हें सोने की नथनी के नाम से जाने जाते हैं एवं उनकी ना जाने इतनी सारी एल्बम है अतिशयोक्ति पूर्ण इनकी एल्बम की संग्रह है जिन्हें आज हम फिल्म बेटा में देखेंगे यह हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है कि आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी अनिल कपूर माधुरी दीक्षित के फिल्म बेटा का प्रतिरूप छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित बेटा फिल्म को हम देखेंगे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में।
वही इस फिल्म की दूसरी लीड हीरोइन है हेमा शुक्ला हेमा शुक्ला की बेहतरीन फिल्म जिस फिल्म को अवार्ड मिला था उसे फिल्म का नाम है गुईया इस फिल्म को अवार्ड मिलने के बाद अपनी अलग पहचान बनाने वाली हेमा शुक्ला आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म बेटा में काम कर रही है इन्हें हम फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा की बेटा में हम देखेंगे काफी टैलेंटेड हीरोइन है इन्हें हमारे संवाददाता छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की डुप्लीकेट हेमा मालिनी कहते हैं क्योंकि जिस तरह से हेमा मालिनी बॉलीवुड में है इस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा शुक्ला है जो हमारे लिए अच्छी टैलेंटेड हीरोइन है जो हमारे इंडस्ट्री को काफी सारी फिल्में दे चुकी हैं जो की काफी अच्छे हैं अपनी अलग पहचान बन चुकी है जो की परिचय की मोहताज नहीं है इसलिए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हेमा शुक्ला अपनी टैलेंटेड प्रतिभा को रुपहले पर्दे पर लाकर दिखने में अपनी जलवा को अच्छी तरह से निभाती है।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू कहते हैं कि दो प्रमुख फिल्में का रिलीज होना एक ही तारीख को महत्वपूर्ण माना जा रहा है तीजा का लुगरा पार्ट 2 एवं बेटा का ऐसा सयोग है की दोनों फिल्म एक साथ प्रदर्शित हो रही है तीजा का लुगरा पार्ट 2 38 से 39 टॉकीजों में एवं 24 से 25 26 के दरमियान टॉकीज में फिल्म बेटा को प्रदर्शित किया जा रहा है दोनों धमाकेदार फिल्म होगी दोनों में महत्वपूर्ण कलाकार है दोनों फिल्मों में निर्माता निर्देशक भी अच्छे साबित होंगे दोनों फिल्मों के पूरे यूनिट ने अपना बहुमूल्य समय देकर फिल्मों का निर्माण किया है और आज छत्तीसगढ़ के फिल्म के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखाने को तैयार है फिल्म बेटा एवं तीजा का लुगरा पार्ट 2 की फिल्म की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं दोनों फिल्म काफी अच्छी लगे दर्शकों का मनोरंजन भी करें साथ ही साथ दर्शन ही फैसला करते हैं की कौन सी फिल्म अच्छी है कौन सी फिल्म गलत है इसका फैसला केवल दर्शक ही करते हैं।
मीडिया परिवार की ओर से दोनों फिल्म के यूनिट की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
फिल्म तीजा के लुगरा पार्ट 2 एवं बेटा।