नशीले इंजेक्शन एवं टेबलेट के अंतर्राज्यीय सप्लायर संजीव उर्फ सुच्चा सिंह के साथ करने वाला बृजलाल उर्फ बुगाला पुलिस के गिरफ्त मे।
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अपराध क्रमांक 1004/2024 धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के आरोपीया सृष्टि कुर्रे अपने मेमोरेण्डम मे नशीली दवाई इंजेक्शन को विक्रान्त सरकार, बुगाला, काजल कुर्रे एवं पल्लवी जांगडे से खरीदना एवं अवैध रूप से बिक्री करना बतायी थी। आरोपी बुगाला फरार होकर नशीली दवाई इंजेक्शन का सप्लाई कर रहा था। बृजलाल उर्फ बुगाला भाठापारा गुरूनानक नगर वार्ड मे होने की पुष्टि पर पुलिस टीम भेजकर दबिश देकर भाठापारा मे पकडा गया। आरोपी बुगाला पिछले 12-15 वर्षो से भाठापारा मे छिपकर गुप्त रूप से नशे व्यापार मे संलिप्त था।
उक्त कार्यवाही मे श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व मे सउनि0 चंद्रकांत डहरिया, प्रआर0 266 बलवीर सिंह, आर0 सरफराज खान, आर0 विरेन्द्र राजपूत एवं महिला आर0 सुनीता मण्डावी की विशेष भूमिका रही।