भाटापारा

टिकट जिसको भी मिले आप सबको मिल कर अध्यक्ष बनाना है:-अनीता शर्मा…..

एक बार फिर कांग्रेस का परचम लहराना है:-विधायक इंद्र साव

भाटापारा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में भाटापारा नगर पालिका हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक अनीता शर्मा का स्थानीय कांग्रेस भवन में आगमन हुआ,जहा कांग्रेस जनों ने उनका स्वागत किया वही पालिका चुनाव में टिकट चाहने वाले दावेदारों ने उन्हें अपना आवेदन पत्र भी दिया।इस अवसर पर विधायक इंद्र साव सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस भवन में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कहा कि आप सभी का धन्यवाद है कि आपकी दुआओं एवं स्नेह के कारण आज मैं दूसरा जन्म लेकर आपके बीच पहुंचा हूं स्थानीय निकाय का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है जिसमें जमीन से जुडा व्यक्ति अपनी सरकार बनाते हैं इसके लिए प्रत्येक वार्डों में हमें अच्छे उम्मीदवारों का चयन कर पूरी टीम भावना के साथ एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने का फिर समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी की एकजुटता के कारण आप लोगो की ईमानदारी और मेहनत के कारण आज मैं विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हु और चाहता हु की आप लोग इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में एक नई मिसाल कायम करते हुए भाटापारा नगर पालिका में ना केवल अपना अध्यक्ष बैठाना है बल्कि पूर्ण बहुमत से पार्षदों को भी जिताना है। पर्यवेक्षक अनीता शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि यहां से कांग्रेस की टिकट पर पार्टी प्रत्याशी बनने काफी आवेदन उन तक आए है जो इस बात का संकेत है कि भाटापारा में कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से इस बार भी पार्टी का अध्यक्ष बनाने को आतुर और सक्रिय दिख रहे है।अनीता शर्मा ने कहा कि प्रजातंत्र में हर कार्यकर्ता का दावेदारी करने का अधिकार है लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी संगठन का होगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की की जो भी प्रत्याशी चुना जाएगा उसे सभी को मिलकर जिताना होगा और भाटापारा में एक बार फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना होगा। कांग्रेस जनों की बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने भी संबोधित किया और सभी से चुनाव की तैयारी में पूरी मेहनत से जुट जाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि इच्छुक दावेदारों को अपने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन जमा करना होगा सभी वार्डों में एक पैनल तैयार कर उनसे दावेदारों की जानकारी जुटा कर सूची बनाई जाएगी इसके साथ ही पार्षद एवं अध्यक्ष जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें मनमोहन कमेटी के अंतर्गत अपनी 5 महीने का वेतन भी जमा करना होगा। वही हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सर्वसम्मति का रूख अपनाया जाएगा तथा पार्टी के खिलाफ जाने वाले बागियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इसके पूर्व स्थानीय कांग्रेस भवन में अनीता शर्मा, विधायक इन्द्र साव का कांग्रेस भवन पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस का गमछा पहना कर उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान लगभग एक दर्जन कांग्रेस जनों ने अध्यक्ष प्रत्याशी बनने अपना आवेदन अनीता शर्मा को सौंपा।बैठक में विभिन्न वार्डो से टिकट चाहने वाले दावेदारों सहित अध्यक्ष के दावेदार एवं पार्टी संगठन से जुड़े पदाधिकारी, जिला पदाधिकारीगण, ब्लॉक पदाधिकारियों सहित पूर्व पार्षद एवं कार्यकर्ता गण काफी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एन.एस.यू.आई. के सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!