मस्तुरी

समाज सेवक आकाश सुरक्षित लड़ रहे चुनाव,जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 के है उम्मीदवार

मस्तुरी – जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से आकाश सुरक्षित की एक तरफा दावेदारी। ब्लेक बोर्ड छाप में लगेंगी मुहर। मस्तुरी,किरारी,मोहतरा और कोसमडीह में लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन। सरल,सहज,मिलनसार और शिक्षित युवा नेता आकाश सुरक्षित क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है। बड़े नेताओ में आकाश सुरक्षित की अच्छी पकड़ मानी जाती है। जिससे क्षेत्र की विकास होने के ज्यादा संभावना है। लोग आकाश को अपना भरोसेमंद नेता मानते है।

आखिर कौन है आकाश सुरक्षित..

आकाश सुरक्षित ग्राम मोहतरा का रहने वाला है। मोहतरा के सबसे बड़े किसान स्व.मालिक राम सुरक्षित का पोता है। आकाश के पिता भुवन प्रसाद सुरक्षित रिटायर्ड नगर निगम अपर आयुक्त के बेटे है। आकाश की पढ़ाई जिले बड़े स्कूलों से लेकर बड़े कॉलेजो में हुई है। आकाश सुरक्षित को खेती किसानी का अच्छा लगता है इस लिए पिछले 15 वर्षों से ग्राम मोहतरा में रहते है। आकाश सुरक्षित अब राजनीति में आकर गांव और लोगो का विकास करना चाहते है।

अच्छे समाज सेवक के रूप में पिछले कई वर्षों से काम करते आ रहे है

आकाश सुरक्षित एक अच्छे समाज सेवक है। समाज मे युवा आकाश को अपना आइडल मानते है। आकाश लोगो की हमेशा मदद्दत के लिए तत्पर रहते है। समाज सेवा कर के आकाश अभी अखबार या मीडिया का हिस्सा नही बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!