
जनपद सदस्य प्रत्याशी ओम प्रकाश गौरहा( राजू पंडित) कर रहे है धुआधार रैली लोगो से की वोट देने की अपील
मस्तुरी – जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी ओम प्रकाश गौरहा (राजू पंडित) ने किया भव्य चुनावी रैलि निकाला का आयोजन। बड़ी संख्या में समर्थक रैली में शामिल हुए। जम कर लगे झोपड़ी छाप जिंदाबाद के नारे। लोगो ने भी किया समर्थन
रैली खैरा से होते हुए जयरामनगर पहुँचा।
इस दौरान जनपद सदय प्रत्याशी राजू पंडित लोगो से मिलते हुए झोपड़ी छाप पर मुहर लगाने की अपील की। वही चुनावी जन सम्पर्क के दौरान लोगो ने क्षेत्र की समस्या बताया। जिसे राजू पंडित ने विशेष गंभीरता से लेकर पूरा करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र की क्या है समस्या..
जयरामनगर खैरा की जनताओ ने निर्माणाधीन ओवब्रिज को लेकर नाराजगी जाहिर की है। क्षेत्र में फैल रहे राखड़ और भारी वाहनों की चलने से स्कूली की जान जोखिम में रहता है। इन सभी मुद्दों को लेकर राजू पंडित ने लोगो को अस्वासन दिया है कि इन सभी मुद्दों को सर्वप्रथम ध्यान देकर कार्यवाही किया जाए गा।