
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकारों का उद्गम स्थल है इसी कड़ी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सेकंड लीड हीरोइन पूजा साहू।
राकेश कुमार साहू। जांजगीर-चांपा से।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एल्बम की सफर से फिल्मों में कदम रखने वाली नायिका पूजा साहू है जो की बिलासपुर की रहने वाली है और स्टाफ नर्स की काम करती है बेहतरीन मॉडल है जो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में चार चांद लग रही है।
2024 में एक विनर के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ऋषि इंडस्ट्री में आई तो बहुत सा प्यार एवं सम्मान मिला पूजा को अच्छे-अच्छे लीजेंडरी एक्टर करण खान के साथ शशि रंगीला के साथ लकी देवांगन के साथ कुछ गाने में एवीएम के साथ किया कुछ शॉर्ट मूवी।
इस दौरान आइटम सॉन्ग एल्बम खूब सारे काम की साथ ही साथ उनकी मुलाकात रामनाथ साहू से हुई जो की प्रोड्यूसर है आने वाले सीजी मूवी गले लग जा मोर जान जिसमें शालिनी विश्वकर्मा की साइड हीरोइन सेकंड लीड हीरोइन के रूप में उनकी भूमिका है और यह फिल्म बहुत ही जल्द प्रदर्शन को आने वाली है इसके अलावा उनकी और फिल्म आने वाली है जिसमें लीड हीरोइन का काम करेगी और उसे फिल्म का नाम है दीवाना तोर नाम के जिसकी शूटिंग रायपुर में हुई थी और बहुत ही जल्द आप लोगों के बीच में आएगी।
पूजा साहू कहती है कि आगे और प्लेटफार्म में काम करना चाहती है और रेड भूमि का निभाना चाहती है पूजा साहू का कहना यह भी है कि मैं जानती हूं कि बहुत से लोग अभी मुझे नहीं जानते पर मैं चाहती हूं कि वह मुझे जाने पर मैंने नाम से नहीं मेरे काम से इसलिए इस इंडस्ट्री में मेरी पहचान बनाने से ज्यादा ब्लू रखा जाता है काम को बोलते हैं और ना और काम ही आपका पहचान है बस।
जिस तरह से पूजा साहू को कैरियर मिला है फिल्मों में काम करने का शालिनी विश्वकर्मा की सेकंड लीड हीरोइन की भूमिका में अपनी महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ा है जो की काफी अच्छा है क्योंकि इतनी टैलेंटेड किसी में नहीं होती जो की सेकंड लीड हीरोइन के रूप में उभरते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक उद्गम कलाकार के रूप में चार चांद लग रही है फिल्म गले लग जा मोर जान में।
पूजा साहू कहती है कि ।
मैं सपने में भी सोच और नहीं थी कि मुझे छोटे पर्दों से बड़े पर्दों में काम करने का अवसर मिलेगा और आज मैं प्रोड्यूसर रामनाथ साहू की फिल्म गले लग जा मोर जान में सेकंड लीड हीरोइन का किरदार किया है जो काबिले तारीफ है।
रामनाथ साहू प्रोड्यूसर कहते हैं कि पूजा साहू एक टैलेंटेड प्रतिभा की हीरोइन है जो की एल्बम की सफर से फिल्मों में कदम रखती है वह आगे चलकर बड़े से बड़े पर्दों में काम करने के लिए सक्षम हो जाती है कहा जाता है कि कैमरे में ही जो आ गया सामने में अगर वह सक्सेस हो गया तो फिल्मों में काम करेगा अन्यथा जो कैमरे में नहीं आया जिसके मन में भय नाम की चीज रहती है वह कलाकार बन नहीं पता इसी तरह से 24 साल की पूजा को किसी का डर नहीं लगता बेझिझक अच्छे-अच्छे कामों को निष्पादन कर लेती है रोल के माध्यम से।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि जिस तरह से पूजा साहू आज हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर रामनाथ साहू के गले लग जा मोर जान में शालिनी विश्वकर्मा की सेकंड लीड हीरोइन की भूमिका अदा की है वह काबिले तारीफ है और अदाकारी को चार चांद लगे हैं साथ ही साथ बहुमुखी प्रतिभा है हमें तो नाम से ही स्पष्ट झलक जाता है कि पूजा जो कला को पूजा करते हैं और आर्ट को ही अपना करियर बना लेते हैं वह आगे चलकर उनके कदमों में गुलाब की पंखुड़ियां लग जाती है अच्छे साधक होना जरूरी होता है साधना करने वाले को ही अच्छी फल की प्राप्ति होती है इस तरह से पूजा एक कला को समर्पित कर दी है अपने आप को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पर्सनालिटी है टैलेंटेड है पूजा साहू में।
मीडिया परिवार पूजा साहू की उज्जवल भविष्य की कामना करता है
वैसे हमारे संवाददाता भी साहू समाज से बिलॉन्ग करते हैं क्योंकि हमारे संवाददाता भी अच्छे समाचार लेख लिख लेते हैं और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की खबर को हमेशा लगते हैं इसलिए हमारे संवाददाता भी एक अच्छे कलाकार है क्योंकि संवाददाता के पास में कला होनी चाहिए तो वह समाचार को अच्छी तरह से पाठकों के मध्य में पेश कर सकता है जो कमजोर रहता है वह संवाददाता नहीं पेश करता पाठकों के मध्य में।