छत्तीसगढ़

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म क ई से मया म बांधे रे के कलाकारों से सौजन्य मुलाकात हुई।

राकेश कुमार साहू। जांजगीर-चांपा।

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म के हीरो के यूनिट के साथ सौजन्य मुलाकात हुई अकलतरा डीएल मल्टीप्लेक्स में इस कार्यक्रम के दौरान फिल्म के कलाकार आरबी सिंन्हा जागेश् वर्मा से साजन ने मुलाकात हुई और फिल्म के बारे से जानकारी लिया गया साथ में प्रोड्यूसर थे फिल्म के हीरो का कहना यह है कि।

यह फिल्म सबसे अच्छी फिल्म है और इसे छत्तीसगढ़ के विशेष पर्यटन के क्षेत्र में इसको चित्रण किया गया है वैसे इस फिल्म की शूटिंग जांजगीर जिला कोरबा जिला रायपुर जिला एवं अन्य जिला में इसकी शूटिंग कंप्लीट की गई है और यह फिल्म एक महिला की मानसिक संतुलन के संबंध में बनाई गई फिल्म है इसमें सेकंड लीड हीरोइन पूनम गोस्वामी अच्छी भूमिका में है।

फिल्म की लीड हीरोइन का कहना यह है कि इसमें मेरी भूमिका दो तरह से है एक स्वस्थ स्थिति में बनाई गई फिल्म है वहीं दूसरी तरफ मेरी फिल्म में एक दुर्घटना के कारण मेरे सर को चोट लगने की काल्पनिक रिपोर्ट के आधार पर मुझे मनोचिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां मैं पागलपन जैसी रोल की हूं और उसके बाद में मुझे अच्छे करने के पश्चात एक अच्छी भूमिका में हूं।

इस फिल्म की मुख्य बात यह है कि एक महिला की मानसिक संतुलन के चले जाने पर क्या-क्या उसके ऊपर घटनाएं घटित होती है एवं दूसरी तरफ फिल्म के हीरो के जिंदगी में पूनम गोस्वामी जब आ जाती है तो फिल्म के हीरो शराब पीना बंद कर देता है एवं सेकंड लीड हीरोइन को ज्यादा समय नहीं देता क्योंकि उसकी शादी किसी और से होनी रहती है जिनकी मानसिकता के आधार पर इस फिल्म को बनाया गया है।

पूनम गोस्वामी का कहना यह है कि इंस्टाग्राम की सफर से बड़े पर्दे पर जब मैं आई हूं तो अच्छी तरह से रोल अदा करूं जिसे दर्शकों का प्यार मिले।

हमारे सवाददाता राकेश कुमार साहू जी कहते हैं कि यह फिल्म काफी अच्छी फिल्में है जब हमने इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर करते हुए जब हम थिएटर पर गए तो सीट मिलना मुश्किल।

है।

आज हमारे दर्शकों को कॉमेडी फिल्म पसंद है एवं क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित फिल्मों को कभी नहीं देखते।

हमारे संवाददाता फिल्म के यूनिट से सौजन्य मुलाकात हुई और फिल्म को देखने के लिए छत्तीसगढ़ वासियों को एक अच्छे विचार कायम रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!