
अमलडीहा रेत खदान में 24 घंटे हो रहा अवैध रेत खनन परिवहन, कांग्रेसी नेता का रिश्तेदार डंके की चोट पर निकाल रहा अवैध रेत
०० अमलडीहा रेत खदान में भारी मशीन से धडल्ले से हो रहा अवैध रेत खनन व परिवहन
०० प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क पर ओवरलोड रेत से भरे हाईवा भर रहे फर्राटे
०० खनन माफियाओ पर खनिज विभाग मेहरबान, कार्यवाही के स्थान पर बारात रहे उदासीनता
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद अंतर्गत अमलडीहा मे दिन हो रात्त धड़ल्ले से रेत खनन और परिवहन किया जा रहा है जबकि पर्यावरण विभाग द्वारा रेत घाटों से रात में रेत उत्खनन करने की अनुमति नहीं है, यानी यहां से रात में रेत निकालना ठेकेदार को दी गई पर्यावरणीय अनुमति का उल्लंघन है, इसका उल्लंघन होने पर खनिज विभाग को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है लेकिन इसके बावजूद अमलडीहा रेत खदान से महानदी का सीना चीरकर भारी मशीनों से रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा है|
बताया जा रहा हैं उक्त रेत घाट पर खनिज विभाग इस तरह से मेहरबान हैं कि यहां से निकलने वाले भारी –भारी वाहनों मे ओवर लोड रेत परिवहन हो रहा है पर मजाल यहां गाड़ियों को रोककर उसकी जाँच करें वही सूत्रों कि माने तो कुछ गिने चुने गाड़ीयों में ही बस रायल्टी कटता है बाकी बेरोकटोक धड़ल्ले से 24 घंटे रेत निकाल कर जीवनदायनी शिवनाथ नदी का सीना चिर रहें हैं|
ग्रामीणों और किसानो के निस्तारी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है जिसमे 10 से 12 टन तक के वाहनों के आवागमन होना चाहिए पर इस सड़क कि बर्बादी इस कदर हो रहें हैं कि हर 10 से 20 मिनट मे यहां ट्रेलर और भारी-भारी वाहन 70 से 80 टन गाड़िया इस रोड मे फर्राटे मार रहें! रात में पोकलेन से नदी का सीना चीर कर रेत निकाली जा रही है। इसे भारी वाहनों में भरकर परिवहन किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार 24 ओ घंटे करवा रहा रेत उत्खनन-परिवहन
सूत्रों की माने तो मल्हार, पचपेड़ी के निकट ही एक कांग्रेसी भाई जान जो की रेत परिवन लोडिंग -अनलोडिंग का काम लिया हुआ है जो अमलडीहा रेत घाट से बेखौफ होकर खनन माफियाओ के गुंडों को खुलेआम ये बोलकर रेत निकासी करवाया जा रहा की जैसा करना हैं करो हम है, जिसके बाद रेत घाट के पंडे जो कभी शराब दुकान मे अपनी सेवा दे रहें थे वे खुलेआम गुंडागर्दी पूर्वक रेत का परिवहन करवा रहें जो बगैर रायल्टी का होता है सांथ ही उक्त कांग्रेस नेता का रिस्तेदार ये भी बोलते फिरता है बिलासपुर खनिज विभाग के मिश्रा और सोनी जी सेटिंग हैं कोई कुछ नही उखाड़ सकता जो करना है करो बोलकर बेखौफ होकर काले कारनामें को अंजाम दे रहा है|
रेत में दबकर हाईवा वाहन के हेल्पर की मौत
पिछले वर्ष अमलडीहा रेत घाट में रात के अंधेरे में रेत खुदाई और लोडिंग के दौरान हेल्पर की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने मस्तूरी अमलडीहा रेत खदान के संचालक को नोटिस जारी किया था। आरोप है कि रेत घाट में रात में रोक के बावजूद लगातार खुदाई की जा रही है।