
गांव कड़ार में हर तरफ अवैध कब्जा, कार्रवाई नहीं…….
भाटापारा : – शहर से 10 किलोमीटर दूर गांव कड़ार में अवैध अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गांव में तालाब पार, बाल उद्यान, गौठान, चारागाह, खेल मैदान और साप्ताहिक बाजार की जमीन पर लोग पक्के मकान बना रहे हैं। गली-मोहल्ले इतने संकरे हो गए हैं कि आम लोगों को चलने में परेशानी हो रही है।

अतिक्रमण करने वालों में आम लोग ही नहीं, पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं। गांव के जागरूक नागरिकों, सरपंच कीर्ति कुमार ध्रुव और पटवारी ने तीन महीने पहले तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखित शिकायत दी थी। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले और बढ़ गए हैं।

पूर्व उपसरपंच रामकुमार ढीमर ने कहा कि शासन-प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी चुप्पी समझ से परे है। उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल बिगड़ सकता है। कृषक और अंतरराष्ट्रीय पार्श्वगायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी जानबूझकर चुप हैं। बता दें कि इस मामले में पक्ष लेने के लिए दो दिन से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मोबाइल नंबर 9407720005 पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। शहर और आसपास के गांवों में अवैध अतिक्रमण फैल रहा है।