
बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी, आवास की जिओ टेकिंग के नाम पर बाप बेटा कर रहे हैं खूब वसूली, ग्राम पंचायत सुकुलकारी का है मामला…
मस्तूरी।प्रधानमंत्री आवास योजना में किस्त की राशि दिलाने के नाम पर मस्तूरी जनपद क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आवास मित्र व बिचौलियों की मिलीभगत से लाभुकों को बरगलाकर अवैध वसूली करने का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन किसी न किसी पंचायत पर हितग्राहियों से अवैध वसूली की शिकायत लगातार जनपद पंचायत कार्यालय में आती ही रहती है, ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है,ताजा मामला मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलकारी का है जहां के हितग्राही धरम लाल बंजारे पिता बालाराम बंजारे जिनके नाम से वर्ष 2023-24 में आवास स्वीकृत हुआ है।
जिसका आई.डी. नंबर CH3150409 है, जिसमें 2 किस्त की राशि 40000.00 एवं 55000.00 आ चुका है, उनके द्वारा आवास कार्य पूर्ण कर चुका है, और आवास मित्र को जियो टैग के लिये बोला गया तो आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी पिता सुरेश के आवास पूर्ण जियो टैग के ऐवेज में 10000.रु की मांग किया जा रहा है। और पैसा नहीं देने के कारण जियो टैग नहीं किया गया है। पूर्व में हितग्राही से आवास मित्र द्वारा जियो टैगिंग हेतु 5000.हजार लिया भी गया है तत्पश्चात आवास का नींव स्तर का जियो टैग किया गया है, पैसे के नाम से बार-बार आवास मित्र के द्वारा तगादा करने एवं बची हुई राशि लेप्स हो जाने की बात कहने से परेशान हितग्राही ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी से लिखित में शिकायत कर उनको अपनी आप बीती बताते हुए आवास पूर्ण जियो टैग कराने व साथ ही आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी पिता सुरेश के उपर उचित कार्यवाही करने की शिकायत लिखित में की है।
ग्राम पंचायत सुकुलकारी में कुल 190 आवास आया है जिसमें से 50 हितग्राहियों का आवास पूर्ण हो चुका है, बच्चे 140 हितग्राहियों का कार्य चल रहा है किसी का डोर लेंटर लेवल तो किसी का लेंटर लेवल तक की कार्य हो चुके हैं इनमें से कुछ हितग्राहियों ने भी बताया की आवास को पूर्ण करने में चार बार जिओ टेकिंग का कार्य होता है, और हर बार जिओ टेकिंग के नाम पर आवास मित्र 2000 से 5000 तक की राशि का मांग करता है, और उसके लिए बार-बार अपने पिता सुरेश मानिकपुरी को तगादा करने भी भेजता है।
बाप बेटे मिलकर करते हैं हितग्राहियों से वसूली….
ग्राम पंचायत सुकुलकारी के आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी है, लेकिन उनके हर कार्य में उसके पिता सुरेश मानिकपुरी साथ देते हैं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास हितग्राहियों को बहला फुसलाकर व प्रशासनिक लोगों की भय दिखाकर अवैध वसूली का कार्य दोनों मिलकर करते हैं, और हर आवास हितग्राहियों से ₹10000 की राशि चार किस्तों में लेते हैं। जिसकी शिकायत अब उच्च अधिकारियों से भी हो गई है।
इस मामले में ग्राम पंचायत सुकुलकारी के आवास मित्र आशुतोष मानिकपुरी का कहना है कि, धरमलाल बंजारे से जो ₹5000 लिया गया था,उसे वापस कर दिया गया है, उनका जियो टैग एवं मनरेगा से मजदूरी की राशि जल्द ही कर दिया जाएगा।
मस्तूरी आवास शाखा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चेतना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास संबंधित शिकायतों की जानकारी एवं उसकी निराकरण अवास नोडल अधिकारी जगमोहन साहू देखते हैं,उनको इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं होने की बात कही।
आवास नोडल अधिकारी जगमोहन साहू का कहना है कि शिकायतें तो बहुत है, सभी का निराकरण हो रहा है, सुकुलकारी से भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिन पर सीईओ के मार्गदर्शन अनुसार जांच के लिए टीम गठित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी जेआर भगत ने कहां की मस्तूरी क्षेत्र में लगातार आवास संबंधित आवास मित्रों की शिकायत मिल रही है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, निराकरण किया जा रहा है इस संबंध में एक दो पंचायत के अवास मित्रों को बर्खास्त भी किया जा चुका है, आवास संबंधित शिकायत पर किसी को बक्सा नहीं जाएगा उचित जांच कर सभी पर कार्यवाही करेंगे।