
*भाटापारा में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम
की मदद से भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
वाहन चालक के विरूध्द कार्यवाही कर 1300 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया
भाटापारा शहर के सभी प्रवेश मार्ग एवं संपूर्ण शहर के चौक चौराहो में 24 घंटे की जा रही है निगरानी
अपराधियों की पहचान एवं समुचित कानून व्यवस्था हेतु थाना भाटापारा शहर परिसर उच्च क्वालिटी के 70 नग CCTV कैमरा लगाए गए है।
भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्गत तेज गति एवं स्टंड करते वाहन चलाने वाले चालको के उपर रखी जा रही है निगरानी
भाटापारा :- उच्च क्वालिटी के विभिन्न श्रेणियों में कुल 70 नग कैमरा लगाते हुए थाना भाटापारा शहर परिसर में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना शहर में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने, संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों पर सतत् निगाह सहित कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.02.2023 को वाहन चालक द्वारा सुरजपुरा / सुरखी भटटी रोड मार्ग में वाहन चलाते समय बीच-बीच में हाथ छोडकर वाहन चलाते हुए आ रहे थे जिसे सिटी सर्विलांस सिस्टम से जानकारी होने पर वाहन चालक की तस्दीक कर वाहन चालक सुधीर टंडन पिता विजय टंडन उम्र 18 साल साकिन सेन्द्री थाना भाटापारा ग्रामीण के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181,130(3)/177 के तहत कार्यवाही कर 1300 रू का शमन शुल्क वसूला गया है भाटापारा शहर में स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से भाटापारा शहर के प्रत्येक चौक चौराहो एवं अपराधिक तत्वो की व्यक्ति पर सतत निगाह रखी जा रही है।