
छालीवुड कलाकारों का” रंग सरोवर होली मिलन समारोह” में RKM म्युजिकल ने समा बाँधा फिल्मी सितारों की महफ़िल में … An Mahi ott app द्वारा कांटेस्ट के पुरूस्कार के भागीदारी बने.
रायपुर.. छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों की होली मिलन समारोह “रंग सरोवर होली मिलन” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों का होली मिलन सिर्फ फिल्मी परिवार के सदस्यों के लिए और सिर्फ फिल्मी सितारों के द्वारा मनाया जाता है । इस बार होली मिलन सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो में 11 मार्च को संध्या 4:00 बजे से भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम में झामाझम संगीत संध्या में आर केएम यूजिकल ग्रुप द्वारा होली के सदाबहार गीतों को एक से बढ़कर एक जबरदस्त प्रस्तुति दे कर लोगों को झूमने नाचने में मजबूर किया ,साथ ही साथ an Mahi OTT द्वारा आयोजित कंटेस् मे RKM के सिंगरों ने विजेता के रूप मे वंदना ने “मोबाइल” एवं मोहम्मद वसीम ने “मिक्सी “उपहार जीते आयोजन में आए हुए फिल्मी दुनिया के सभी निर्माता ,निर्देशक, कलाकारों ने RKM के सिंगरों की भरपूर तारीफ कर van’s more Vans more कर बधाई सभी को बधाई भी दिया…