छत्तीसगढ़

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म गले लग जा मोर जान फिल्म का आज शुभ मुहूर्त हुआ।

राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म गले लग जा मोर जान फिल्म का आज प्रीमियर हुआ प्रीमियर के अवसर पर फिल्म के कलाकार एवं निर्माता निर्देशक छत्तीसगढ़ के सिनेमा घर एवं मल्टीप्लेक्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी फिल्म का आगाज किया प्रदर्शन के लिए।

छत्तीसगढ़ के जितने भी केंद्र हैं उन स्थान में हाउसफुल चल रही है प्रथम दिवस में ही हाउसफुल चल रही है इससे साफ जाहिर होता है की फिल्म के प्रति प्रति छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों का विशेष रुझान है।

फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू का कहना यह है कि यह फिल्म को मैंने दार्जिलिंग सिक्किम जैसे एवं अच्छे महत्वपूर्ण पर्यटन के क्षेत्र में शूट करवाई है जिससे छत्तीसगढ़ सिनेमा दर्शकों को इस फिल्म में पर्यटन क्षेत्र का दर्शन करने को मिलेगा और मिल रहा है तथा यह फिल्म काफी अच्छी है इस फिल्म में पांच हीरो पांच हीरोइन का समावेश किया गया है जो अति महत्वपूर्ण एवं हंसी मजाक से परिपूर्ण फिल्म है।

फिल्म के लीड हीरो रियाज खान का कहना है कि इस तरह की फिल्में काफी अच्छी होती है और दर्शकों का प्यार बना रहता है मेरी दशकों से अपील है कि वह इस फिल्म को एक बार क्या हजार बार देखे और अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करें।

फिल्म की लीड हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा बहुत ही अच्छे अंदाज में अच्छी रोल की है एक गांव देहात में कैसे प्रेम की कहानी को बनाई जाती है और उन कहानी पर कैसे हम अदाकारी करते हैं उन्होंने उन बातों को चित्रण किया है तथा इस फिल्म में रोमांटिक गाने भी है जो दर्शकों को काफी अच्छी पसंद आएगी मेरा यह विचार है कि इस तरह की फिल्में मेरे लिए यह तीसरा फिल्म है इसके पहले मेरी दो फिल्म में मैं काम की हूं सबसे प्रथम फिल्म दंगल द वीरनपुर जो की रिलीजिंग के लिए तैयार है उसके बाद डार्लिंग प्यार झुकता नहीं पार्ट 2 में मैं काम की हूं यह मेरा विचार है।

पूजा साहू।

पूजा साहू रहती है कि मैं शालिनी विश्वकर्मा की साइड हीरोइन का किरदार निभाई हूं जो काफी अच्छा लगा और यह मेरे लिए बड़ी अच्छी पहचान के रूप में मुझको काम करने का इस फिल्म में अवसर प्राप्त हुआ मेरे इंस्टाग्राम की रिल को देखकर इस फिल्म के निर्माता ने मुझे ऑफर दिया और मैं काम की हूं।

पूजा शुक्ला का कहना यह है कि यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है कि यह मेरी अच्छी फिल्म है साइड हीरोइन का काम की हूं और मेरे लिए प्रथम बार है जो की इस तरह की फिल्मों में काम करने का जो अवसर प्राप्त हुआ जिसकी वजह से आज मैं पर्दों में नजर आ रही हूं।

हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि और यह विचार भी है उनके मन में जब हमारे संवाददाता फिल्म को देखें तो लीड हीरोइन से लेकर साइड हीरोइन तक की अदाकारी काफी अच्छी है पांच हीरोइन पांच हीरो का होना बड़ी अच्छी सौगात है अच्छी शगुन है इस फिल्म में फिल्म की टाइटल से ही पता चलता है गले लग जा मोर जान इसका मतलब यह है की प्रेम प्रसंग की फिल्म है हीरो हीरोइन अपने मन की बात को फिल्मों में चित्रण की है शूटिंग के माध्यम से जो की काफी अच्छी फिल्म है अंत में लीड हीरोइन शालिनी विश्वकर्मा लीड हीरो रियाज खान दोनों गले लग जा मोर जान की तरह दोनों गले मिलते हैं और फिल्म का और इंड हो जाता है।

यासीन हंसी मजाक पारिवारिक एवं सामाजिक रूप से सजाया गया फिल्म है जो की काफी अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!