छत्तीसगढ़

निर्माता “गजेन्द्र श्रीवास्तव” की अगली प्रस्तुति “सुकवा” 10 जनवरी को रिलीज को तैयार, मन और दीक्षा की जोड़ी मचाएगी धमाल

राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर “मनोज वर्मा” है सुकवा के निर्देशक।

शुभ उपकार दिव्या यादव :- निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव की GS प्रोडक्शन 9 छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी को पुरे छत्तीसगढ़ में रिलीज़ के लिए तैयार है| फिल्म के निर्देशक है नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर “मनोज वर्मा” जिन्हें फिल्म “भूलन द मेज़” के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है |

फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल की जोड़ी फिरसे नज़र आएगी | निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव अपने GS प्रोडक्शन के तहत “मार डारे मया म”, “जिमी कांदा” जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं |

फिल्म के गाने और कलाकार
फिल्म के संगीत की बात करे तो “छूटत हे परान” गाने को बॉलीवुड के नामचीन गायक उदित नारायण और सौमी शैलेश ने अपनी आवाज़ दी है, दूसरा गाना “रानी के फुन्द्रा” पहले से ही लोगो की ज़ुबान पर चढ़ चूका है और 2 हफ्ते में ही गाने को 1 मीलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं| GS प्रोडक्शन 9 के यू-ट्यूब चैनल पर आपको बेहतरीन गाने देखने को मिल जायेंगे |

फिल्म के कलाकारों की अगर बात करें तो इसमें हमें लीड हीरो हीरोइन में मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल नज़र आने वाले है, इसके अलावा फिल्म में गरिमा दिवाकर, संजय महानंद, ओमी स्टायलो उपासना वैष्णव ,उषा विश्वकर्मा, विक्रम राज, क्रांति अंजलि चौहान, सुमित्रा साहू , क्रांति दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज जोशी, लीना ठाकुर , मंदिरा नायक जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं |

हटके है फिल्म “सुकवा” की कहानी
निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अब तक की सभी छत्तीसगढ़ी फिल्मो से अलग है “सुकवा”| फिल्म की कहानी, कांसेप्ट और फिल्मांकन बहुत ही हटके है | फिल्म सभी वर्ग के लोगो को बहुत ही पसंद आएगी |

“गजेन्द्र श्रीवास्त्सव” ने की “मनोज वर्मा” की तारीफ

डायरेक्टर मनोज वर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि वो हर काम परफेक्शन से करते हैं, उनके साथ काम करना एक अलग ही एक्सपीरियंस रहा , मनोज वर्मा जी बहुत ही मेहनती, ईमानदार और तजुर्बेदार निर्देशक हैं | वो अपने निर्माताओं से हर मामले में पूरी पारदर्शिता रखते हैं | फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है और उन्हें उम्मीद है की फिल्म को दर्शको का ज़बरदस्त रिस्पांस मिलेगा |
सुकवा 10 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है |

इस फिल्म में जबरदस्त महत्वपूर्ण गाना है जो की काफी अच्छी रिस्पांस मिल रही है वह गाने का बोल है निम्न

छूटत हे परान

इस गाने को गया है शोमी सेल्स एवं उदित नारायण की जुगलबंदी से छत्तीसगढ़ मनमोहित हो चुका है।

यह गाना गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन के हिंदी फिल्म भूत वालों लव स्टोरी से सिंगिंग की शुरुआत की थी फिर जीएस प्रोडक्शन की एल्बम में अपनी स्वरों और अभिनय को जादू बिखेर चुकी है।

सोमी सेल्स मुंबई में गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन तले लगातार काम करने से अच्छी परिचय होने के कारण गजेंद्र श्रीवास्तव उन्हें पारिवारिक सदस्य के रूप में मानते हैं और फिल्म सुकुवा के लिए इस महत्वपूर्ण गाना के लिए उन्होंने काफी अच्छी रिस्पांस मिल रही है और यूट्यूब चैनल पर उपरोक्त टाइटल की जो गाना है उसे गाने का बोल है
छुटती हे परान काफी रिस्पांस मिल रही है।

सोमी को कहा जाता है समहिस्ता देवनाथ पहले भी की म्यूजिक अल्ट्रा और कई म्यूजिक कंपनी द्वारा उनके गानों को रिलीज किया गया है कुमार सानू कैलाश के जावेद अली अमित मिश्रा राजा हसन विजय येसुदास राहुल वेद जैसे कई प्रभावशाली गायको के साथ जाकर उनका गाना रिलीज हुआ है।

अपनी गायन प्रतिभा के बदौलत वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है सोमी शैलेश के इस सरगम की सफर की शुरुआत भारत के खूबसूरत प्रांत त्रिपुरा के एक छोटे से गांव में हुआ सोमी का शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण 6 वर्ष की उम्र में प्राप्त हुआ इनके प्रथम गुरु उनकी मां सुप्ता देवनाथ है इनको गायन की प्रेरणा अपनी मां से प्राप्त हुई मुंबई आने के बाद गौतम मुखर्जी के सानिध्य में अपने गायन का प्रशिक्षण जारी रखा तथा निरंतर प्रयास में उनका मुंबई में धीरे-धीरे प्रतिस्थापित कर दिया है।

सोमी का नाम पंजाबी एवं मराठी श्रेष्ठ गायिका के रूप में नामांकित किया गया है 2022 में रेडियो सिटी मराठी के तरफ से उनका सर्वश्रेष्ठ गायिका की पुरस्कार भी मिला है टी सीरीज के द्वारा रिलीज की गई कई फिल्में भारतीय डांस की गाना में आ रहे रेंज गाने की सोमी ने विशाल मिश्रा के साथ गया और यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

अब यह कहां जा सकता है कि इस फिल्म के सभी गाने यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है जो काफी अच्छी है।

दीक्षा जायसवाल एवं मन कुरैशी के द्वारा संयुक्त बयान में कहा है कि यह जो फिल्म है वह काफी अच्छी फिल्म है मनोज वर्मा एवं गजेंद्र श्रीवास्तव की संयुक्त उपक्रम में इस फिल्म को निर्माण किया गया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा और यह फिल्म 10 जनवरी से शानदार छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगा और यही प्रदर्शन ही अवार्ड दिलाएगा वैसे कहा जाता है जब दर्शक पिक्चर देखते हैं तो उस स्थिति में दर्शक द्वारा काफी अच्छी रिस्पांस मिलने की चांसेस है।

हमारे संवाददाता कहते हैं कि मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल की जोड़ी इतनी अच्छी जोड़ी है की कुछ मत पूछो मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 में अच्छी जोड़ी की तरह से काम किया और फिल्म को सुपर डुपर हिट कर दिया इस तरह से इस फिल्म को भी सुपर डुपर हिट साबित होने में समय नहीं लगेगा ऐसा माना जाता है कि दोनों कलाकार किसी के परिचय के मोहताज नहीं है और अपनी शिखर की बुलंदियों को छूने लगे हैं।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चंपा से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!