नगर पंचायत लैलूंगा के प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चितकाल हड़ताल में समर्थन देने दलबल के साथ पहुंची लैलूंगा विधायक…..
रायगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
खबर लैलूंगा से जहां पर नगर पंचायत लैलूंगा के प्लेसमेंट कर्मचारियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल में समर्थन देने दल बल के साथ पहुँची लैलूंगा विधायक आपको बता छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय, नगर पालिका, नगर पंचायत में इन दिनों अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों का संयुक्त महासंघ के आव्हान पर प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। और वहीं नगरीय निकाय में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर जाने से काम काज ठप पड़ गया हैं। और वहीं नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उनकी चार सूत्री मांगों को शासन पूरा करे। वहीं आज प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल में क्षेत्रीय विधायक विद्यावती सिदार ने अपने दल के साथ समर्थन देने पहुंचे। वहीं समर्थन करते हुए विधायक श्रीमती विद्यावती ने कहा कि आप की मांग जायज है । आप लोगो की मांग को पूरा कराने के लिए में आप लोगो के बीच उपस्थित हुं। और आप सभी को विस्वास दिलाती हु की आप लोगो की मांग को सरकार के पास ले के जाऊंगी।