जनपद पंचायत कार्यालय के शौचालय का हाल बेहाल, जिम्मेदार अधिकारीयों बने बेपरवाह…..
रायगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ । एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चला रही है ताकि देश राज्य और गांव क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।
लेकिन धरमजयगढ़ जनपद पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री जनपद शसक्तीकरण के तहत बने पुरुष प्रशाधान स्वच्छता को मुँह चिढ़ा रहा है लाखो रुपए की लागत से बना शौचालय आज की स्थिति में टूटे फूटे बदबूदार कमरे में तब्दील है यहाँ के दरवाजे खिड़की टूटे हुए है पानी का अता पता नही और सफाई की बात तो मानो कभी होता ही नही हैं जनपद में आने वाले कुछ कर्मचारी जनप्रतिनिधि या अन्य लोग सभी इस भयावह समस्या से दो चार हो रहे है कुलमिलाकर भारी दिक्कत है।
और बड़ी विडम्बना है कि धरमजयगढ़ जनपद पंचायत परिसर के अंदर बने शौचालय का यह हाल है, तो फिर जिम्मेदार आला अधिकारी गांव पंचायतों में स्वच्छता का क्या ख्याल करते होंगे। जहां पर जनपद पंचायत कार्यालय का ही हाल बद से बदतर हालत में है। जिसे शायद लगता है कोई देखने सुधारने वाला नही है कोई जिम्मेदार नही हैं लोगों की सुविधाओं के लिए बना यह शौचालय वाकई में संबंधित विभाग की निरंकुशता को अपने आप मे स्पष्ट कर रहा है।