
सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोडाडीह के किसानों को केसीसी एवं खाद नहीं मिलने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर से की शिकायत
मस्तूरी/पचपेड़ी–पूरा मामला पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह का है जहां सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोडाडीह पंजीयन क्रमांक 575 के किसानों को बहोत ही परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का मूल आधार एक मात्र खेती किसानी है और आज के भरी किसानी में केसीसी एवं डप, यूरिया खाद न मिलने के कारण किसानी पिछड़ते जा रहा हैं। जिस कारण से सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोडाडीह का चक्कर काट रहे हैं पर कोई किसानों का दुःख नही सुन रहा हैं। जिसके चलते खेती करने में किसानों को भारी दिक्कतों से से गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण कई किसान अभितक खेत कि जुटाई धान की बोआई नहीं हुई है
जिससे किसान खेत की बोआई से पीछे हो हे जा रहे है,देरी से बोआई के कारण किसानों का फसल भी खराब हो सकता है,और कम फसल भी होगा गोडाडीह,बोहरडीह,भुरकुंडा, केवटाडीह, बिनौरीडीह, के किसानों का एक मात्र आय का स्रोत खेती है,अगर अच्छे फसल नहीं हुआ तो किसानों को साहूकारों से अधिक व्याज में पैसा लेना पड़े ग जिस के कारण किसानों को कर्ज के बोझ तले दबना पड़े ग कई किसान को साहूकारों को पैसा नहीं दें पाने की स्थिति में किसानों को आत्महत्या भी करना पड़ जाता है किसानों की समस्या को सरका को सुन्नी चाहिए जहां सरकार किसानों की आय दुगनी की बात करती है दूसरे तरफ किसानों को केसीसी, व खाद नहीं मिल पा रहा है सरकार के वादे सभी खोखले नजर अर्ह है,देखना यह है कि अब इन मामलों में सरकार किया एक्शन लेती है।