
छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार राजा रावते के छोटी बहन का आकस्मिक निधन।
राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म के कलाकार फिल्म लगन के हीरो राजा रावते के छोटी बहन धनश्री का आकस्मिक निधन।
निधन की खबर लगते ही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर विद्यमान हो गई है क्योंकि फिल्म कलाकार की छोटी बहन धनश्री रावते एक अच्छी प्यारी बहन थी राजा के जिसकी आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही लगन फिल्म ग्रुप में श्रद्धांजलि अर्पित करने का तांता लगा हुआ है।
धनश्री रायपुर के जिला कलेक्टर की धर्मपत्नी थी और धनश्री मुंगेली जिले में पटवारी के पद पर कार्यरत थी।
मीडिया परिवार की ओर से एवं राकेश कुमार साहू की तरफ से धनश्री के आकस्मिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं क्योंकि चाहे फिल्मी परिवार हो चाहे पत्रकार की परिवार हो परिवार की तरह कलाकारों के मध्य में पत्रकारों का आना-जाना लगा रहता है और पारिवारिक संबंध हो जाने के कारण एक आत्मीयता बढ़ जाती है इसलिए हमारे राकेश कुमार साहू राजा की जो फिल्म रिलीज होने को बाकी है फिल्म लगन फिल्म के प्रमोटर एवं स्टार प्रचारक है इस नाते फिल्मों के वृद्धि लगाओ होने के कारण फिल्मी कलाकारों की परिवार के प्रति प्रेम संबंध स्थापित हो जाती है इसलिए हमारे ब्यूरो चीफ के तरफ से विशेष श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।