बिलासपुर

रतनपुर तहसील का पटवारी निलंबित। किसान से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल ,रोजगार कार्यालय कोनी में प्लेसमेंट कैंप 10 मार्च को,लैब टैक्नीशियन पदों पर भर्ती हेतु काउंसिलिंग 10 मार्च को

बिलासपुर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी में 10 मार्च 2025 को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में 3 कम्पनियों द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फिल्ड डेवलेपमेंट असिस्टेंट, फिजियो थैरिपिस्ट असिस्टेंट के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। 12वीं एवं स्नातक पास अभ्यर्थी इस कैंप में भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची एवं आधार कार्ड की मूलप्रति एवं छायाप्रति एवं दो पासपोट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर कैंप का लाभ ले सकते हैं।

बिलासपुर, जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत अस्थायी आधार पर वर्ष 2024-25 में लैब टैक्नीशियन पदों पर भर्ती हेतु 26 दिसंबर 2024 को चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई थी। जिसमें प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थियों की पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग उपरांत 9 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होगी। काउंसिलिंग 10 मार्च को दोपहर 2 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सरकंडा में होगी। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!