ग्रामपंचायत भुरकुंडा से गोडाडीह जाने वाली रोड खराब होने के कारण किसानों को हो रही है भारी परेशानी खाद बीज लाने के लिए 12 कि.मी.घूम कर जाने को है मजबूर
बिलासपुर/मस्तूरी–पूरा मामला ग्राम पंचायत भुरकुंडा का है आप को बता दे कि सेवा सहकारी समिति गोंडाडीह में है जहां भुरकुंडा से गोडाडीह जाने वाली लगभग 01 कि.मी. रोड खराब है,रोड में बड़े बड़े गढ़े बन गए जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है,जिसके कारण किसानों को खाद बीज गोडाडीह से भुरकुंडा लाने में भारी परे सानिया का सामना करना पड़ता है,कई किसानों का खाद यूरिया,डीएपी,आदि लाते समय रोड में बने गढ़ों के कारण रास्ते में ही खाद खराब हो जाता है,तोड़ने बने बड़े बड़े गढ़े में पानी भरा है जिसके वजह से किसानों का खाद गढ़े में गिर जाता है,जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है,जिसकी शिकायत साशन प्रशासन को कर चुके है,ग्रामीण मगर अभी तक इस रोड पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है,यह रोड खराब होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है,एक तरफ किसानों की आय दुगनी करने में शासन लगी हुई है और दूसरी ओर किसानों की समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं चुनाव में बड़े बड़े बड़े करने वाले नेता भी किसानों की इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं है आखिर किसान जाए तो कहा जाए