
अकलतरा क्षेत्र के नगर पंचायत नरियरा में अटल चौक का हो रहा अपमान, नाली निर्माण में बरती जा रही लापरवाही
अकलतरा छेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत नरियरा में अटल चौक की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। जिस स्थान पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में चौक स्थापित किया गया है, वहीं पर नाली निकासी का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान चौक के पास से गंदगी फैलाई जा रही है और निर्माण सामग्री को बेतरतीब ढंग से चौक के आसपास रखा गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अटल चौक एक प्रतीक स्थल है और उसका ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। वहां की सफाई और मर्यादा बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। चौक के पास खड़े मवेशी और खुले निर्माण कार्य से माहौल और भी अव्यवस्थित हो गया है।
जनता ने मांग की है कि नगर पंचायत इस ओर ध्यान दे और अटल चौक की गरिमा को बनाए रखते हुए नाली निर्माण को दूर से संचालित करे ताकि किसी राष्ट्रीय नेता की स्मृति को ठेस न पहुंचे।
> निवेदन: संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे जल्द से जल्द इस विषय में संज्ञान लें।