
विकासखड़ मस्तूरी मे दिव्याग बच्चो का प्रथम चरण का आकलन शिविर विकास खड़ स्त्रोत केंद्र मस्तूरी मे
बिलासपुर–विकासखड़ मस्तूरी मे दिव्याग बच्चो का प्रथम चरण का आकलन शिविर विकास खड़ स्त्रोत केंद्र मस्तूरी मे जिला चिकित्सालय बिलासपुर से अस्थि रोग विशेषयज्ञ डॉ पकज साहू ,बौद्धिक निशक्त सेंदरी से डॉ मल्लिकाखा अर्जुन ,नीरज शुक्ला sir नेत्र रोग विशेषज्ञ सी पी करन ,श्रवण बाधित डॉ मनीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में बच्चों का आकलन एवं उपकरण संबंधी जांच किया गया जिसमें जिला के सहायक कार्यक्रम समन्वयक सम्रग शिक्षा बिलासपुर डा अखिलेश तिवारी सर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडनsir विकास खंड के व्याख्याता,समस्त शैक्षिक समन्वयक शिक्षक साथी तखतपुर से आए बीआरपी श्याम नारायण पांडे सर स्पेशल एजुकेटर गोविंद बंदे एवं विकास खड़ स्तोत्र केंद्र मस्तूरी से बी आर पी व स्पेशल एजुकेटर व समस्त कर्मचारीयों के सहयोग से आज दिव्याग बच्चो का प्रथम चरण का शिविर व उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे दिव्यागता वार बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रारंभिक स्तर
अस्थि बाधित =31
बौद्धिक निशक्त =36
श्रवण बाधित =12
दृष्टि बाधित =8
कुल सख्या =87
माध्यमिक स्तर
अस्थि बाधित=10
श्रवण बाधित =7
दृष्टि बाधित . =2
कुल सख्या =19
जिसमे दिव्यागता वार बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।