पचपेड़ी

जोंधरा समाधान शिविर में 4723 हितग्राही हुए योजनाओं से लाभान्वित

बिलासपुर। सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत जोंधरा में आयोजित किया गया । शिविर में पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, जिला पंचायत प्रतिनिधि खिलावन पटेल, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सूर्या, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनवानी,

जनपद सभापति श्रीमती सरिता नायक, जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तरा कुमार रात्रे , जनपद सदस्य राकेश शर्मा,लोहर्सी मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू, मल्हार मंडल अध्यक्ष रंजीत, लोहर्सी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नायक, सरपंच सुमारु केंवट,उप सरपंच रामखिलावन तिवारी आदि समाधान शिविर में शामिल हुए। विभिन्न योजनाओं के तहत 4723 हितग्राहियो क़ो लाभन्वित किया गया। शिविर में 9 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। जिससे में कुल 4875 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 4723 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष 152आवेदनलंबित है। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।

जोंधरा समाधान शिविर में जोंधरा, चिस्दा, भिलौनी,शिव टिकारी, गोपालपुर, परसोडी़,कुकुदी कला, भड़कुंडा, एवं चिल्हाटी कुल 9 पंचायत शामिल हुए। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। विशेष रूप एसडीएम प्रवेश पैकरा, सीईओ जे आर भगत, पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू, नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे, पूनम कनौजे इसके साथ ही विकासखंड मस्तूरी में भी समाधान शिविर में ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ‌‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!