मामा- भांजी मिलकर रात्रि में कर रहे थे शराब परिवहन सीपत थाना के रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी और आरोपिया अवैध नशे का कारोबार करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही
बिलासपुर/सीपत– मिली जान करी के अनुसार थाना सीपत के द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति और एक महिला अपने मोटर सायकल पल्सर में कच्ची महुआ षराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम खैरा डगनिया की ओर जा रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया। जहां सिकंदर उर्फ राजा वर्मा एवं पायल वर्मा निवासी भिल्मी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 1. 40 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4000 रूपये 2. मो.सा. पल्सर क्रमांक सीजी 10 बी डब्लू 1605 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी और आरोपिया के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, आरक्षक प्रकाष जगत, मुरीत राम बघेल, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू , म आर क्रांति मरकाम का सराहनीय योगदान है।