रायपुर,बच्चों की परेशानी को एन.एस.यू.आई. ने समझा,निलेश जांगड़े ने ग्राम पंचायत दोंदे सचिव को शौपा ज्ञापन।
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी रायरायपुर – स्कूल 26 जून से शुरू हों गया हैं – ग्राम पंचायत दोंदेकला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला दोंदेकला के मेन गेट के सामने 3-4 फिट का गड्ढा नल जल योजना के पाइप लाईन फटने के कारण उसे बनाने के लिए किया गया था जिसे बनाने के बाद उस गड्ढे को पाटे बिना ही यू ही छोड़ दिए हैंजिससे कभी भी दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं पास ही में सरस्वती शिशु मन्दिर के नन्हे मुन्ने बच्चे भी खेलते रहते हैं । इनको ध्यान में रखते हुवे एन. एस. यू. आई. छात्र नेता निलेश जांगड़े ने पंचायत सरपंच सचिव के साथ साथ शाला समिति के अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौपा और कहा की जल्द से जल्द इस गड्ढे को पटवाव नहीं तो भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पंचायत व शाला समिति इसके जवाबदार होंगे।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से निलेश जांगड़े, दिलेश्वर गेंन्ड्रे , भावेश कुर्रे , आदित्य चेलक , मनीष बंजारे, तुलेश्वर घृतलहरे , अनिकेत नायक, खिलेंद्र ध्रुव , सौरभ संघारे इत्यादि उपस्थित थे।