हाथियों की कड़ी सुरक्षा को लेकर छाल रेंजर चला रहे एंटी इसनेयर वॉक…..
जिला ब्यूरो रिपोर्ट रायगढ़/धरमजयगढ – वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर छाल के रेंज अफसर बेहद गंभीर देखे जा रहे है साथ ही वन अपराधो पर लगाम लगाने भी रेंजर मुस्कूले के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी लगातार निगरानी किए हुए है और इसी क्रम में इन दिनों छाल रेंजर मुस्कूले क्षेत्र में लगे विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने विद्युत विभाग की मदद से दिन एक मुहिम से छेड़े हुए है.इतना ही नहीं रेंजर मुस्कूले अपने कर्मचारियों के साथ स्वयं मजदूरों का हाथ भी बराबर बटा रहे है ताकि काम में किसी तरह की भी लापरवाही ना हो।
.आपको बता दे की अभी हाल के दिनों में करंट लगने से दो हाथियों की मौत का मामला सामने आया था जिसमे एक धरमजयगढ़ रेंज और दूसरा छाल रेंज का मामला था वहीं धरमजयगढ़ रेंज में हुए नर हाथी की मौत विद्युत तार की वजह से हुई थी जो मानक ऊंचाई से कम में लटक रही थी और इसी वजह से इस तार के करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी वहीं दूसरी घटना छाल रेंज के हाटी क्षेत्र की थी जिसमे शिकारियों द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर बिछाए गए जंगली सुअर के शिकार के जाल में एक मादा हाथी की मौत हो गई थी इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी के दिशा निर्देश पर छाल रेंजर मुस्कूले ने विद्युत विभाग से संपर्क किया और क्षेत्र के जंगलों में जहां जहां भी विद्युत कनेक्शन मानक ऊंचाई से कम पर लटक रहा है वहां विद्युत विभाग की मदद से बिजली खंबा गाड़कर विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
ताकि जंगली हाथी इस तरह के खतरो से दूर रहे और उन्हें भरपूर सुरक्षा मिल सके।