बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ Sarangarh Bilaigarh। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर कृषि विभाग के दल द्वारा विकासखंड बरमकेला के सहकारी समिति लोधिया, गोबरसिंहा, साल्हेओना का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के साथ ही जयप्रकाश गुप्ता (ए.डी.ओ.), निलेश राव (ग्रा.कृ.वि.अधि.) तालेश्वर पटेल (ग्रा.कृ.वि.अधि.) उपस्थित थे।

बिलाईगढ़–सहकारी समिति लोधिया में रासायनिक खाद यूरिया 203.400 मे.टन, डी.ए.पी. 60 मे.टन पोटाश 20 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 210.80 क्विंटल भंडारण हुआ है, जिसमें यूरिया 60.300 मे.टन, डी.ए.पी. 53.800 मे.टन, पोटाश 0.650 मे.टन एवं धान बीज 20 क्विंटल वितरण किया गया है। सहकारी समिति गोबरसिंहा में रासायनिक खाद यूरिया 175.680 मे.टन, सुपर फास्फेट 5.650 मे.टन, डी.ए.पी. 90 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 180 क्विं. एवं एम.टी.यू.1001- 30. क्विं. भंडारण हुआ है, जिसमें यूरिया 95 मे.टन, सुपर फास्फेट 5.650 मे.टन, डी.ए.पी. 60.500 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 118.80 क्विं., एम.टी.यू.1001- 8.10 क्विं. वितरण किया गया है।

co operative society salheona सहकारी समिति साल्हेओना में यूरिया 112.050 मे.टन, सुपर फास्फेट 25.000 मे.टन, डी.ए.पी. 61.000 मे.टन एवं धान बीज स्वर्णा 210.00 क्विं. भंडारण हुआ है, जिसमें रासायनिक खाद यूरिया 70.070 मे.टन, सुपर फास्फेट 1.700 मे.टन, डी.ए.पी. 51.150 एवं धान बीज स्वर्णा 132.90 क्विं. वितरण किया गया है। सहकारी समिति लोधिया, गोबरसिंहा में अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया।
सहकारी समितियों को प्रतिदिन खोलने, 02 दिनों में किसानों को रासायनिक खाद बीज वितरण (भण्डारित खाद, बीज) कार्य पूर्ण करने, मांग अनुसार रासायनिक खाद का ऑनलाइन मांग तथा बीज मांग करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला संवाददाता राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!