पचपेड़ी

ग्रामपंचायत गोडाडीह में ALFA OMEGA कोचिंग सेंटर का हुआ शुभ आरंभ का सम्पन्न हुआ

बिलासपुर/पचपेड़ी–विकासखंड मस्तूरी में आने वाले ग्राम गोंडाडीह में ALFA OMEGA कोचिंग सेंटर का शुभ आरंभ हुआ है जिसमें नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को कोचिंग मिल सके कोचिंग सेंटर में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके कोचिंग सेंटर का शुभआरंभ ग्रामपंचायत गोडाडीह सरपंच सुषमा बबलू घृतलहरें ने फीता काट कर किया कोचिंग सेंटर के खुलने से ग्रामीणों में भारी उसाह है।शिवराम टंडन बीओ मस्तूरी ने कहा शिक्षा का क्षेत्र में हम हमेशा आगे रहेंगे और आपके साथ रहेंगे बच्चों को अच्छी से अच्छी तैयारी कराए आप के गांव में कोचिंग सेंटर खुल गया है,जिसका फायदा बच्चे उठाए बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामना दीराहुल देव भारद्वाज ने कहा एक रोटी भले कम खाओ लेकिन शिक्षा को महत्व दो अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दो जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकेपंकज टाईटस ने भी अपने शब्दों में बच्चों संबोधित किया हम शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पूरी कोसीस करेंगे आने वाले किसी भी इक्जाम को निकालने में बच्चों को कोई परेशानी न होभागबली घृतलहरें ने कहा बहुत कम समय में बच्चों को हम अच्छी शिक्ष देंगे जिससे बच्चे अपनी मानसिक और भौतिक विकाश कर सकेंगे इस कोचिंग सेंटर से भविष्य में हमारे ग्राम गोंडाडीह एवं आस पास के गांव के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगासरपंच सुषमा घृतलहरें ने बच्चों की अच्छी भविष्य की कामना कीसंचालक शांतनु कुमार कुर्रे ने कहा कि हमारे ग्राम गोंडाडीह एवं आस पास के गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके जिससे बच्चों का भविष्व उज्ज्वल हो हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना जिससे बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास हो हम जिस समय में पढ़ाई कर रहे थे उस समय गांव में कोचीन सेंटर न होने के कारण हमे बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाया था जिस कठिनाइयों का सामना हमे किया है उस कठिनाई का सामना गोडाडीह एवं आस पास के गांव के बच्चों को न करना पड़े जिसको देखते हुए हमने कोचिंग क्लास शुरू किया है मैं सभी पालकों से निवेदन करता हु कि सभी अपने बच्चों को कोचिंग क्लास में भी जे और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे जिससे उनका भविष्य बन सके।जिसमें मुख्य अतिथि
शिवराम टंडन बीओ सर मस्तुरी राहुल देव भारद्वाज संकुल प्रभारी पचपेड़ी, सुषमा बबलू घृतलहरे सरपंच गोडाडीह,
पंकज टाईटस प्रिंसिपल सनिग स्टर पब्लिक स्कूल पचपेड़ी,
भागबली लहरें डायरेक्टर टाइम्स एजुकेशन स्कूल मल्हारअनामिका राठौर, प्रिंसिपल मिडिल स्कूल,
रंजीत बंजारे, प्रिंसिपल प्राथमिक स्कूल
,अंजना वॉइस प्रिंसिपल पचपेड़ी स्कूलशाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल
स्टाफ
राधिका निषाद, पायल मलिक, ममता मुमताज, रामायण साक्षी मधुकर, विनश्वरी, सीमा मनुराज बंजारे ,अमित,अनिल राज ,ग्रामीण
लाला रायज्यादा, ड़ीगेस भारती, महेश्वर भारद्वाज ,राजेंद्र कुमार लहरे, सुखसागर दिनकर, प्रकाश लहरें, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!