भाटापारा

थाना भाटापारा शहर, समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलने वाले 11 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार……

समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी

आरोपी जुआरियों को सुशील थरानी के मकान अंदर आदर्श नगर भाटापारा में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹49,970, मोबाइल 09 नग एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से नकदी एवं मोबाइल सहित कुल ₹1,07,470 कीमत मूल्य का सामान एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त

भाटापारा/पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ* किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है।

इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 31.07-01.08.2025 की दरम्यानी रात्रि थाना भाटापारा शहर की पुलिस द्वारा सुशील थरानी के मकान अंदर आदर्श नगर भाटापारा में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹49,970, मोबाइल 09 नग एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से नगदी एवं मोबाइल सहित कुल ₹1,07,470 कीमत मूल्य का सामान एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 4,5,6 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी जुआरियों के नाम
1. सुशील थरानी उम्र 48 साल निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. मोहित शोभवानी उम्र 21 साल निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. अमन दवानी उम्र 26 साल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
4. दीपक उर्फ दीपू शोभवानी उम्र 28 वर्ष निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
5. राजा ठाकुर उर्फ योगेश उम्र 28 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
6. इंदर शोभवानी उम्र 27 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
7. रवि वाधवानी उम्र 32 वर्ष निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
8. धनराज हबलानी उम्र 52 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
9. सौरभ तलरेजा उम्र 27 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
10. अनिल दवानी उम्र 56 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
11. जितेंद्र देवांगन उम्र 50 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!