
*हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी आंदोलन समाप्त कर काम पर आये वापस*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
*युवा नेता एवम पार्षद गगनदीप कोमल ने गुलदस्ता भेंटकर, गुलाल लगाकर सफाईकर्मियों का किया स्वागत*
धरमजयगढ़:- एडरमेन द्वारा किए गए गाली गलौज के मामले को लेकर नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सफाईकर्मी एल्डरमैन पर कार्यवाही की मांग को लेकर बीते 5 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वही आंदोलन कर रहे सफाईकर्मियों को हड़ताल के दूसरे दिन स्थानीय तहसीलदार मानने पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी,तीसरे दिन सफाईकर्मियों ने पुलिस थाने पहुंचकर कार्यवाही की मांग की तथा आंदोलन के पांचवे दिन एल्डरमैन महेश जेठवानी नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू सहित थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा धरना स्थल पर पहुंचे, और एल्डरमैन ने सफाईकर्मियों से माफी मांगी,नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी पैर पड़कर क्षमा याचना की, किंतु हड़ताल कर रहे सफाईकर्मी और स्वच्छता दीदियों ने अपना आंदोलन जारी रखा।
वहीं हड़ताल के छठवे दिन आज सभी सफाईकर्मियों ने नवरात और दशहरा पर्व के मद्देनजर स्थानीय पार्षद गगनदीप सिंह कोमल की गरिमामय मौजूदगी में उनके कुशल व्यवहार विनम्र निवेदन से प्रभावित होकरअपना आंदोलन फिलहाल समाप्त कर दिया है।
इस दौरान नगर पंचायत के सफाईकर्मी और सवच्छता दीदियों ने कहा की गगनदीप भैया हम मजदूरों के सम्मानित नेता हैं,सुख दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं,उनके पिता स्वर्गीय जसबीर सिंह कोमल भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जनसेवक थे,उन्हीं से गगनदीप को जनता की सेवा का संस्कार मिला है,इसलिए हम उनकी बात को मानते हुए हड़ताल खत्म कर रहे हैं।
कल से नगर में नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और छत्तीसगढ़ में बस्तर के बाद दशहरा का पर्व यहां धूमधाम से मनाया जाता है,और दूर दराज से यहां लोग इस उत्सव में शामिल होने आते है, ऐसे में नगर में गंदगी पसरी रहेगी तो हमारे नगर का नाम खराब होगा। क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया और पार्षद गगनदीप सिंह कोमल के आहवान पर आज से यह आंदोलन समाप्त किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने आगे कहा की अगर अध्यक्ष द्वारा सीएमओ के खिलाफ थाने में किए गए फर्जी रिपोर्ट वापस नहीं लिया जाता है, तो वे आगे पुनः आंदोलन करने के लिए सोच विचार करेंगे धरना स्थल पर पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने सफाईकर्मियों के मुखिया तिवारी को गुलदस्ता भेंटकर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया,वहां मौजूद नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती ने सफाई कर्मियों को गुलाल लगाया और बस स्टैड में युवा नेता पार्षद गंगनदीप कोमल तथा उपाध्यक्ष टार्जन भारती ने झाड़ू लगाकर सभी सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें वापस काम पर लौटाया,और सभी सफाईकर्मी के प्रति दिल से आभार जताया।