
पुलिस और पत्रकार के बीच खेला गया मैच में पत्रकारों की टीम ने मारी बाजी
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन। लवन के वार्ड क्र. 15 खम्हरिया में रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता मिनी एम.एल.ए ट्राफी का आयोजन 25 मार्च से चल रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 25 हजार व ट्राफी सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल के द्वारा, दूसरा ईनाम 12 हजार रूपये व ट्राफी मृत्युजंय पाण्डेय पार्षद लवन, तीसरा ईनाम 7 हजार रूपये व ट्राफी सुदर्शन बार्वे पार्षद द्वारा चैथा ईनाम 4 हजार रूपये व ट्राफी अजय ताम्रकार पूर्व पार्षद प्रतियातियोगिता में मैन आफ द सिरीज व ट्राफी विरू लोधी कम्प्यूटर आपरेटर लवन के द्वारा दिया जावेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एन्ट्री फीस 1001 रूपये आयोजक टीम के द्वारा रखा गया है। रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोजाना 9 से 10 टीम पहुंच रहे है। रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता होने की वजह से आसपास गांव सहित दूर-दूर से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंच रहे है। इसी क्रम में 27 मार्च की रात्रि 10 बजे पत्रकार संघ लवन और पुलिस चैकी लवन का मुकाबला खेला गया। जिसमें पत्रकार संघ लवन की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पुलिस टीम ने निर्धारित 6 ओवर में अपने 5 खिलाड़ी खोकर 55 रन बनाये थे। जवाब मंे उतरी पत्रकार संघ लवन की टीम ने 5 ओवर 1 गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर लिया। मैन आॅफ द मैच देवप्रकाश मनहरे को दिया गया।