बिल्हा

गुरुघासीदास सतनामी समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन राजेन्द्र शुक्ला के हाथों संपन्न……

बिलासपुर/बिल्हा मोहम्मद जाकीर खान

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा बिल्हा सतनामी समाज के लिए 30लाख की राशि स्वीकृत की गई थी जिसका आज भूमि पूजन बिल्हा विधान सभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला जी के करकमलों से गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने सतनामी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरुघासीदास के आशीर्वाद से ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी और बाबा जी के बताए सत्य के मार्ग पर ये सरकार चल रही है आगे कहा की ये बाबा जी की ही आशीर्वाद का परिणाम है की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में जैतखाम स्थापना की घोषणा की है सभा को नगर पंचायत उपाध्यक्ष नानक रेलवानी,जिला पंचायत सभापति संदीप यादव,धनवाराम कोसले, विनोद दिवाकर, बीडी कोसले,ने भी संबोधित किया।19दिसंबर को मुख्यमंत्री के बिल्हा प्रवास के दौरान सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने 30लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी आज उसी कार्यक्रम का भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्मान हुआ आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी केशव पांडे,रज्जू डहरिया, बांकट घोसले, कुर्रे गुरूजी,मुन्ना कौशिक,जीवन डहरिया,सतनामी समाज के बिल्हा परिक्षेत्र अध्यक्ष बंदे,मीना राम,बुलबुल,बसंत बघेल,मोइन कुरैशी, जनपथ सदस्य भरत,राजा लहरे, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवम् समाज के प्रबुधजन उपस्थित रहे इस दौरान मनमोहक पंथी नृत्य प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात प्रत्येक पंथी नृत्य दल को शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश बघेल ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!