जलकर नही पटाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज हैदराबाद की जमीन को कर दी गई नीलाम…..
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार,6 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जलकर नही पटाने वाले हैदराबाद की साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी जमीन को नीलाम कर दी गई है। कलेक्टर के आदेश पर बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल द्वारा ग्राम खजुरी प.ह.नं. 02 रा.नि.मं. लटुवा तहसील बलौदाबाजार में स्थित साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज हैदराबाद की भूमि खसरा नं. 588 / 1, 588 /2 रकबा 1.902 हे. भूमि की नीलामी की प्रक्रिया किया गया। नीलामी में 06 बोलीदार सम्मिलित हुए जिसमें अनिमेश इस्पात प्रा. लि. द्वारा अधिकत्तम बोली 70 लाख रूपये बोल कर उक्त भूमि प्राप्त की गयी।
गौरतलब है की साऊथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज हैदराबाद के विरूद्व सिंचाई विभाग के जल कर की राशि 67 लाख 875 रूपये वसूल की जानी थी। जिसे नियमानुसार कार्रवाई कर प्रारूप ख (नियम 04 ) छ. ग.भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 147 ( क) के अंतर्गत विधिवत् नीलामी की कार्रवाई किया गया।