
पचपेड़ी
युवती से छेडखानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मस्तुरी से भवानी राय
पचपेड़ी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थियां ने रिपोर्ट कराया कि दिनांक 10.11.2023 के अपने घर के मोहल्ले खुद बोर में पानी भरने गई थी पानी भरकर वापस घर लौट रही थी तभी गांव के चंद्रकांत साहु रोक कर हाथ पकड़ कर इज्जत लेने के नियत से छेड़खानी करने लगा प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना पचपेडी मे अपराध धारा 354,506 भादवि का अपराध. पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार परआरोपी चन्द्रकांत साहू को मोपका बिलासपुर से दबिश देकर पकड़ा गया, आज दिनांक 07.12.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय,उ.नि पिल्लु राम मंडावी, आरक्षक प्रीतम मरावी, किशन राय का विशेष योगदान रहा
Shikhar express news Youtube