
गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम चुचरुंगपुर, सुन्दरावन एवं दतान (प) में सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुन्तला साहू आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने सर्वप्रथम बाबाजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके पहले ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव शकुन्तला साहू का पंथी की धुन में आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी।उन्होंने ग्राम सुन्दरावन में मंगल भवन व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। साथ ही सतनामी समाज के अनुरोध पर ग्राम चुचरुंगपुर में मंगल भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, ग्राम चुचरुंगपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 5.00 लाख व ग्राम दतान (प) में बाबा गुरु घासीदास चौक में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 4.00 लाख , साथ ही विद्यार्थी बालिका व बालक पंथी पार्टी के लिए स्वेच्छानुदान मद से 10-10 हज़ार देने की घोषणा की जिसके लिए ग्रामीणों व समजिकजनो ने विधायक जी का आभार प्रकट किया। जयंती के मौके पर सुन्दरावन में रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम दिलीप रॉय स्टार नाइट एवं दतान में राजेन्द्र रंगीला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने बाबा गुरु घासीदास को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।उन्होंने अपने संबोधन में सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उनके उपदेश समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के लिए दिसंबर गुरु पर्व का माह होता है। जयंती के माध्यम से सभी समाज को जोड़ने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा के बताएं सत्य के रास्ते पर ही चल कर माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार हमारे पूर्वजों एवं महापुरुषों के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा कर रही है। हमारी सरकार ने 4 साल में ही उपलब्धि हासिल कर लिया है जो पिछले 15 सालों में नहीं हो पाई थी ।अब लोग खेती किसानी की ओर भी लौटने लगे हैं। हमारी सरकार ने अपने किए हुए वायदे पूरे किए हैं। आज समाज का हर वर्ग खुशहाल है एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड एवं अति विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी उपस्थितजनों को संबोधित कर बाबा के बताए मार्ग का अनुसरण करने आग्रह किया व गीत व कविता के माध्यम से बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सण्डी, सुकालूराम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाजार, मेघनाथ यादव उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, बिशेषर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस सण्डी, पारसनाथ साहू , कमलेश साहू, लीलाधर यादव, मंशाराम सोनवानी, सीमा सुरेंद्र सोनवानी सरपंच चुचरूंगपुर, वेद प्रकाश वर्मा सरपंच औरांसी, सुरेंद्र सोनवानी, बिहारी महाराज, विश्राम घृतलहरे, नेश्वर लहरे, मीरा वर्मा, रामशिला ध्रुव, सुमित्रा घृतलहरे, विशाल कुर्रे, बिसेलाल, खूबीराम ध्रुव, गेंद राम ध्रुव, घनश्याम चतुर्वेदी, नेमचंद लहरे, ग्राम सुन्दरावन में कुशल चंद्रवंशी देवनारायण जायसवाल रुपेंद्र कुमार चतुर्वेदी सरपंच सुंदरवन रेखचंद भारद्वाज अशोक साहू ईश्वर चंद्रवंशी रिंकू वर्मा कृष्णा साहू चेतन साहू रतिराम साहू सतीश वर्मा सुशील साहू सरपंच गैतरा युवराज साहू नील कमल आजाद सुरेश सोनवानी गणेशु सोनवानी अखिलेश आजाद बिसौहा जायसवाल शिवचरण चतुर्वेदी मोहन आडील परसराम आजाद रामरतन साहू सुखउ रात्रे दयालु सोनवानी रविशंकर आजाद गजानन फेकर ईश्वरी चतुर्वेदी समारू पुरैना ग्राम दतान में वेद प्रकाश वर्मा सरपंच दतान शिव फेकर बिशन रजक विमला महेश बारले महेश बारले शशि टंडन विनय मांडले गोविंद रात्रे लेख राम साहू धनसिंह साहू तिलक बंजारे सीता मांडले दुकाल्हा रात्रे रोशन बारले इतवारी मांडले मोहन ध्रुव खोशो बंजारे राजकुमार मांडले सनीभूषण डाँडो तीजराम साहू साधराम बारले गोपाल रात्रि एवं बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।