
Uncategorized
हाथी के आतंक से लोग परेशान उठाना पड़ रहा है भारी नुकसान 60 से 70 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात…….
शिखर एक्सप्रेस धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ वन मण्डल छाल रेंज में आज रात्रि को ग्राम पुसल्दा के पूर्व सरपंच दिगंबर राठिया के घर पर हाथियों का आक्रमण हुआ है जिसमे पूर्व सरपंच को काफी नुकसान हुआ है इसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ है जिसमें 60 से 70 हाथियों 🐘🐘🐘 का होना बताया गया है मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कितना बड़ा नुकसान हुआ है।पूर्व सरपंच के घर के आसपास खलिहानों में एकत्रित किए धान का नुकसान किया है और पंप में लगने वाले प्लास्टिक पाइपों और सेंटेक्स को कुचल कर तोड़ दिया है
पेड़ों को हाथियों द्वारा तोड़ दिया गया है घर में काफी तोड़ फोड़ किया है इसके चलते बहुत नुकसान हुआ है।
Shikhar express news Youtube