विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग…..
भाटापारा – विधायक इन्द्र साव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बलोदा बाजार– भाटापारा – लिमतरा 45किमी मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग से जोड़ने बाबत एक ज्ञापन सोपा है।मंत्री ने विधायक की मांग पर सहानुभूति कार्यवाही के निर्देश दिए है। विदित हो की गत माह ही बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग से जोड़ने बाबत स्वीकृति दी गई है।
विधायक इंद्र साव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया की छत्तीसगढ़ के जिला-रायपुर से जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा तक फोर लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे उक्त क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष व्याप्त है वही श्री साव ने उक्त मार्ग की स्वीकृति का विस्तार जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा से लेकर रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग 45 किमी नांदघाट तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को बढ़ाने से इस क्षेत्र के अधौगिक, व्यवसायिक क्षेत्र के साथ साथ आम नागरिकों को भी छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों व प्रदेश के अन्य स्थानों तक सुगम आवागमन करने में सुविधा होगी। विधायक श्री साव ने केंद्रीय मंत्री को अपने लिखे मांग पत्र के माध्यम से बताया की बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सीमेंट निर्माण एवं स्पंज आयरन सहित लगभग 511 विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े उद्योग स्थापित है, जिनसे निर्मित एवं उत्पादित वस्तुएं प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों तक भारी वाहनों से सड़क मार्ग से भेजे जाते है और इस मार्ग पर रोजाना हजारों की संख्या में भारी वाहन (ट्रके) चलते है, राज्य शासन द्वारा जो सड़क निर्माण कराया गया है,उसकी क्षमता पर्याप्त नहीं है। जिसके फलस्वरूप भारी माल वाहनों के आवागमन से सड़को की हालत निरंतर जर्जर होते रहती है।उपरोक्त समस्या के स्थाई निदान हेतु उक्त फोर लेन सड़क निर्माण कार्य की अत्यंत आवश्यकता है वैसे भी वर्तमान में भाटापारा राष्ट्रीय राज मार्ग से वंचित है।औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लगातार यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
दिल्ली प्रवास के दौरान अपने मांग पत्र में विधायक ने बताया की एक ओर भाटापारा से नांदघाट 17 किमी की दूरी दूसरी ओर राष्ट्रीय राज मार्ग के लिए भाटापारा से बलौदाबाजार 25 किमी. की दूरी तय करना पड़ेगा,अगर उक्त मार्ग 45 किमी को जोड़ दिया जाए तो लोगो को यातायात की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी।विधायक के मांग पत्र को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।