भाटापारा

छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक इन्द्र साव…..

बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता – इन्द्र साव

भाटापारा – पोला पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय नगर क्रीडा मण्डल एवं कबड्डी संग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विधायक इन्द्र साव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ, प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 32 कबड्डी टीम ने भाग लिया भाटापारा एवं ग्राम बेंदरी के बीच रोमांचक फईनल मैच खेला गया, जिसमें भाटापारा की टीम विजेता रही, मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को कप एवं 10 हजार रूपये का नगद राशि से सम्मानित किया, विधायक इन्द्र साव ने अपने उद्बोधन में कहा नगर में बेहतर खेल सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जावेंगा। साथ ही उन्होंने विजेता टीम, समस्त प्रतिभागी एवं आयोजकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और उन्होंने आगे कहा कि कबड्डी ही एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे को बलपूर्वक पछाड़ने का प्रयास करते है, जिसमें चोट लगना या झूंड में दबना स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन खेल के समाप्ति पर आपस में गले मिलने की खेल भावना का स्वरूप हमारे दैनिक जीवन में भी होना चाहिए। इस अवसर पर एस.आर. फूटान, बाबूलाल साव, इन्दर लाल थारानी, संतोष साहू, मोतीलाल जोथवानी, टी.आर. साहू, परमानंद सचदेव, पार्षद दीपक निर्मलकर, पूर्व पार्षद नानू सोनी, शिवलाल यादव, पूर्व एल्डरमेन, मुकेश साहू, राजेश चुटे, सत्यजीत शेण्डे, जीत नारायण साव, दुर्गेश यदु, तोरण साहू, संचालक रमेश कुमार यदु, निर्णायकगण रविशंकर धु्रव, घनाराम धु्रव, रविशंकर यादव, ललित ठाकुर, राजेन्द्र साहू, मुलचंद धु्रव, त्रिलोकी वर्मा, भोलाराम धु्रव, धनंजय यादव, भेष कुमार धु्रव, मुरीत राम धु्रव सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!