आज तहसील साहू संघ भाटापारा (तरेंगा राज ) का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह……
भाटापारा-तहसील साहू संघ भाटापारा (तरेंगा राज) का नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्र पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज दिनांक 12/09/2024 को दोपहर 1.00 क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव के मुख्य अतिथ्य व अध्यक्षता सुनील साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार साथ ही विशेष अतिथिगण चैतराम साहू पूर्व विधायक देवकुमारी साहू जिला उपाध्यक्ष साहू संघ रेवाराम साहू संरक्षक जीतराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश साहू महामंत्री के विशेष उपस्थिति मे संपन्न होगा। साथ ही इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है जिसके अंतर्गत सम्मान समारोह सामाजिक – पंच, सरपंच, जनपद, पार्षद, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का, ग्राम प्रमुखगणो का वकीलों का व्यापारियों का साहित्यकारों का पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों का सम्मान रखा गया है इसी तारतम्य मे सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, पदाधिकारियों, ग्राम प्रमुख पदाधिकारियों की सहभागिता सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न निर्धारित है । उक्त जानकारी नगर साहू समाज के मिडिया प्रभारी अमृत साहू ने दी ।