बिलासपुर
होटल की आड़ में अवैध रूप से देशी महुआ शराब रखने और बिक्री करने वाले को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर/पचपेड़ी–पूराममला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है जहा मानिक चौरी में जोगी नायक पिता अर्जुन नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से देशी, महुआ शराब बिक्री करते और कब्जे में भारी मात्रा में देशी एवम महुआ शराब रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
इस कार्यवाही में एसआई भावेश शेंडे, एएसआई शिव साहू,प्रआर लक्षमण सिंह, आर कन्हैया मरावी एवम सहायता केंद्र मल्हार के स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
Shikhar express news Youtube