पचपेड़ी
जोंधरा पंचायत से जनमुद्दा को लेकर मैदान मे उतरे सरपंच प्रत्यासी मुरारी लाल यादव
बिलासपुर/पचपेड़ी क्षेत्र के जोंधरा पंचायत मे सरपंच प्रत्यासी मुरारी लाल यादव को पंचायत के लोगो के द्वारा भरपूर समर्थन मिल रही है, पंचायत वासियों का कहना है की, यह उम्मीदवार एक जनसेवा एवं गांव के सभी के दुख सुख मे सदैव तत्पर रहते आया है जिसको लेकर हम पंचायत वासी द्वारा अपने गांव के मुखिया के रुप मे देखना चाहते है साथ ही गांव के विकास के लिए मुरारी लाल यादव पर पूर्ण भरोसा कर रहे है, और यह हमारा विश्वास है की हमारे गांव की लोगो और गांव मे विकास करेंगे । वही दूसरी ओर उम्मीदवार का कहना है की मेरे द्वारा गांव के मूल भूत स्विधा को लेकर मै सदैव तत्पर रहूंगा।
Shikhar express news Youtube