अवैध शराब आर बिल्हा पुलिस की कार्यवाही कब्जे से देशी शराब 150 नग की बरामदगी।
बिलासपुर/बिल्हा–मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना स्तर पर सिविल टीम गठित कर विश्वस्त मुखबीर के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 05.02.2025 करे मुखबीर सूचना मिला कि 02 व्यक्ति सोल्ड काला रंग के पेशन प्लस मो.सा. मे अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम दगौरी से बिल्हा की ओर आ रहे है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर भैसबोड फाटक के पास घेराबंदी किया गया जहाॅ मोसा मे 02 व्यक्ति मिले जिसे तलाशी लेने पर भुरे रंग के बैग के अंदर 150 नग देशी पाव मात्रा 27.00 लीटर मिलने पर आरोपीयो के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्र.आर. 183 शत्रुहन कौशिक, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप व मौसम साहू का विशेष योगदान रहा।