रतनपुर पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब व देशी प्लेन शराब के साथ 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रतनपुर–थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब, गाँजा,नशीली दवाई बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया है। कि दिनाँक 04/02/2025 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम भरदैयाडीह में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री हो रही है। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, कि ग्राम भरदैयाडीह में गोदईया निवासी अशोक केंवट अपने खेत में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाते हुये मिला जिसके कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 15000 रूपये, शराब बनाने हेतु महुआ लहान, शराब बनाने के बर्तन को जप्त जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई । तथा अन्य 03 स्थानों पर रेड कार्यवाही कर दर्रीपारा निवासी सुरेश कौशिक के पास से 15 पाव देशी प्लेन शराब, अश्वनी डगर्जी के पास से 15 पाव देशी प्लेन शराब तथा तिलकडीह निवासी तखतराम ध्रुव के कब्जे से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 320 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)क आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, 34(2) आब. एक्ट के आरोपी अशोक केंवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि. पवन सिंह, उदयभान सिंह, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. शशीकांत कौशिक, महेन्द्र नेताम, संजय यादव का विशेष योगदान रहा।