![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0287-780x470.jpg)
जनपद सदस्य प्रत्याशी ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस नेता नागेंद्र राय को किया समर्थन..
मस्तुरी – जनपद सदस्य प्रत्याशी ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस नेता नागेंद्र राय को किया समर्थन। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 में कांग्रेस नेता नागेंद्र राय की जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।
दरसल आज प्रत्याशियों की नामांकन वापिस लेने का समय था इसी दौरान जनपद सदस्य क्षेत्र 12 दर्रीघाट, लिमतरा,कररा और भदौरा से रज्जू भार्गव ने नामांकन फार्म जमा किया था। लेकिन रज्जू भार्गव ने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस नेता जनपद प्रत्याशी नागेंद्र राय को अपना समर्थन दे दिया।
आखिर प्रत्याशी ने क्यो दीया समर्थन
कांग्रेस नेता जनपद सदस्य प्रत्याशी नागेंद्र राय की लोकप्रियता को देखते हुए रज्जू भार्गव ने अपना समर्थन दिया। माना जाता है कि नागेंद्र राय की दर्रीघाट,लिमतरा,कररा और भदौरा में काफी लोकप्रियता देखी जाती है। इन सभी ग्रामो में कांग्रेस नेता लगातार दौरा कर सीधे जनताओ से आत्मीयता से जुड़े थे। क्षेत्र की जनताओ से लगतार सम्पर्क में रह कर उनकी समस्याओं को हल करते थे।
समर्थन का चुनाव में क्या..? पड़ेगा असर
समर्थन का सीधा असर चुनाव में पड़ेगा यानीकी कांग्रेस नेता नागेंद्र राय का जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से जितने का असार बढ़ गया है।