![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/bhagvat-daahire-768x407-1.jpg)
सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत डाहिरे बरगद का वृक्ष चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे चुनाव विकास के लिए व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सर्वागीण विकास के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव
मस्तुरी : जनपद पंचायत मस्तुरी क्षेत्र क्र. 13 से सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत डाहिरे चुनाव मैदान में उतरे है, भागवत डाहिरे क्षेत्र के विकास व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सर्वागीण विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहे है, उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते 40 वर्षो से जनता से परस्पर जुड़े होने व उनके सुख-दुःख में शामिल होने के चलते उन्हें चुनाव में भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसका लाभ उन्हें जरुर मिलेगा|
जनपद पंचायत मस्तुरी क्षेत्र क्र. 13 से बरगद छाप चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भागवत डाहिरे ने बताया कि ग्राम किरारी जनपद मस्तुरी का स्थानीय निवासी है तथा बीते 40 वर्षो से शिक्षक व प्रधान अध्यापक पद पर कार्यरत रहे है, शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरान्त क्षेत्र की जनता के विकास के लिए चुनावी मैदान में आए है|
भागवत डाहिरे ने कहा कि यहाँ से कई लोग चुनकर आये मगर किसी ने भी विकास का गंगा क्षेत्र में नहीं बहाई, इसी अहम् मुद्दे को लेकर मतदाताओ के बीच जा रहे है व सघन जनसंपर्क में जनता उन्हें अपना आशीर्वाद भी दे रही है| 40 वर्षो तक शिक्षक रहने की वजह से जनता से सीधे जुड़े रहे है जिसका लाभ भी उन्हें इस चुनाव में मिलने की पूरी आशा है, चुनाव जीतकर आने पर क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना व क्षेत्रवासियों को योजनाओ का लाभ दिलाना प्रमुख कार्य होंगे|