
रेलवे पार्किंग में मनमानी वसूली, यात्रियों से हो रही बदसलूकी — प्रशासन मौन……
भाटापारा : भाटापारा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित होती नजर आ रही है। यात्रियों का आरोप है कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली जा रही है और कंप्यूटरीकृत पर्ची तक नहीं दी जा रही है। यही नहीं, विरोध करने पर यात्रियों से बदसलूकी की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अवैध वसूली टिकट काउंटर के ठीक पास की जा रही है, जिससे हर दिन सैकड़ों यात्री प्रभावित हो रहे हैं। कई बार यात्रियों ने शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि इस अवैध कार्य को प्रशासन का मौन समर्थन प्राप्त है, क्योंकि स्टेशन परिसर में मौजूद अधिकारियों की आंखों के सामने यह सब हो रहा है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
पार्किंग शुल्क को लेकर कोई स्पष्ट बोर्ड या दर सूची भी नहीं लगाई गई है, जिससे लोगों को असमंजस और ठगी दोनों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय शासन से मांग की है कि इस अव्यवस्था पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यदि प्रशासन अब भी चुप रहा, तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जनता का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर पारदर्शिता और जवाबदेही आवश्यक है।