बिलासपुर

थाना तारबाहर एवं ACCU टीम को मिली चोरी के मामले में सफलता ।

बिलासपुर से भवानी राय

किराना दुकान में चोरी के आरोपी सहित चोरी गए मशरूका बरामदगी ।

आरोपी का नाम

01. बॉबी उर्फ अनुग्रह डेनियल पिता प्रेम डेनियल उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर गुरुघासीदास मंदिर के तारबाहर जिला बिलासपुर

02. भोला श्रीवास पिता मुरित श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी मार्क हास्पीटल सरकण्डा ईरानी बस्ती के पास

03. शिव शंकर यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर डीपुपारा हा.मु. सिरगिट्टी

04. विवेक मेहरा पिता विनोद मेहरा उम्र 19 वर्ष निवासी डीपुपारा ताराबाहर जिला बिलासपुर

बिलासपुर– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दीपक अग्रवाल पिता स्व. राज किशोर अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी विनोबा नगर एल-3 तारबाहर बिलसापुर के द्वारा दिनांक 17.02.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विनोबा नगर एल-9 एवं एल-10 के बीच कृष्णा प्रोविजन स्टोर किराने की दुकान चलाता है दिनांक 16.02.24 रात्रि 9.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था दिनांक 17.02.24 को 07.00 बजे दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का शटर का ताला टुटा हुआ एवं शटर कुछ उठा हुआ था तब दुकान अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पडा था दुकान में रखे समान-डेयरी मिल्क चाकलेट, फेस वाश, डीओ बडा-छोटा, निविया क्रिम, शैम्पू, बादाम, छोहारा, काजू, सिगरेट, गुटखा एवं नगदी रकम 3000रू जुमला कीमती 17000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर से ताला तोड़कर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट अप क्र. – 63 / 2024 धारा 457,380 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री कृष्णा पटेल के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना के संयुक्त टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं चोरी के पूर्व के आरोपियों एवं संदेहियों से पुछताछ किया गया जिसमें आरोपी – बॉबी उर्फ अनुग्रह डेनियल, भोला श्रीवास, शिव शंकर यादव, विवेक मेहरा से बारीकी से पुछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किये एवं चोरी के मशरूका डेयरी मिल्क चाकलेट, फेस वाश, डीओ बडा- छोटा, निविया किम, शैम्पू, बादाम, छोहारा, काजू, सिगरेट, गुटखा एवं नगदी रकम 2650 रू जुमला कीमती 17000 रू को आरोपियों के कब्जे से चोरी गये माल मशरूका को बरामद कर जप्त कर विधिवत अभिरक्षा में लिया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, प्रआर. सूरज तिवारी आर. संदीप, मुरली एवं एसीसीयू टीम प्रभारी कृष्णा साहू, सउनि सोमनाथ यादव, प्रआर – बलबीर सिंह, देवमुन पुहुप आर० – निखिल जादव, विरेन्द्र गंधर्व , बोधू राम कुम्हार , प्रशांत सिंह सत्या पाटले तरूण केसरवानी का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!