बिलासपुर

दीगर राज्य मध्यप्रदेश भोपाल से दो धोखाधड़ी के दो आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर से भवानी राय

दूसरे के नाम से फर्जी अकाउंट खोल कर बैंक से लोन लेने का करते थे कार्य

पूर्व में मुख्य अभियुक्त दिलीप पटेल को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

नाम आरोपी – 01. सूरज पटेल पिता हरी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रयालदीप मंडीदीप भोपाल मध्यप्रदेश*
02. दीपेश पिता गौरीशंकर नहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी स्नेहा टावर दानिश नगर भोपाल मध्यप्रदेश*

बिलासपुर–मामले का विवरण इस प्रकार है की थाना सिविल लाइन के उक्त अपराध के आरोपीयों द्वारा व्यापार विहार बिलासपुर में कैफे मोटर्स और ट्रैक्टर का ऑफिस खोलकर फर्जी बैंक स्लिप अपने कर्मचारियों बोलकर खाते में रकम डालकर 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट व आधार कार्ड को जिओ कार्ड के बिल को एडिट कर तैयार कर आधार कार्ड में लोकल ऐड्रेस अपडेट कर आरोपियों के द्वारा अलग-अलग बैंकों से लोन लिया करते थे तथा लोन लेकर फरार हो जाते थे प्रार्थी सुमित कुमार की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पर दिनांक 19.01.2024 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सायबर सेल से जानकारी प्राप्त किया गया जहां से भोपाल मध्यप्रदेश में आरोपीयों का होने की जानकारी मिला जिनकी पता साजी एवम गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर से अनुमति प्राप्त कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह के साथ प्रधान आरक्षक नवीन कुमार एवम आरक्षक अजय साहू को भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया जिनके द्वारा आरोपियों की पता साजी के दौरान एवं साइबर टेक्निकल मदद से आरोपी सूरज पटेल तथा दीपेश नहरिया को अलग-अलग स्थान पर भोपाल से दिनांक 09.02.2024 को पकड़ कर उक्त प्रकरण पर गिरफ्तार किया गया आरोपी सूरज पटेल पिता हरी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रयालदीप मंडीदीप भोपाल को उसके आफिस से पकड़ा गया आरोपी के द्वारा अपनी फोटो लगाकर अपना मोबाईल नबर देकर राहुल पटेल के नाम से खाता खोला था तथा कैफे मोटर्स टेप मोटर्स का फर्जी आईडी तैयार कर बैंक पर खाता खुलवाया था तथा दीपेश पिता गौरीशंकर नहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी स्नेहा टावर दानिश नगर भोपाल के द्वारा पेपर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक बढ़कर बैंक में अपनी फोटो लगाकर राजेंद्र सिंह पिता संतोष सिंह के नाम का के नाम का आधार कार्ड देकर अपना खाता खुलवाया था जिसे भी भोपाल के निवास स्थान से टीम के द्वारा पकड़ा गया पकड़ कर थाना सिविल लाइन बिलासपुर लाकर बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!